सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत,गांव में छाया मातम
फिलहाल मृतक का शव मंगलवार को उसके पैतृक गांव लाया गया
बिहार सुपौल
वापसी के क्रम में जदिया थाना के समीप एक अज्ञात बाइक सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया,जहां चिकित्सकों ने उसके ब्रेन में गंभीर चोट की पुष्टि की। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया।
इसके बाद परिजन उसे नेपाल के एक निजी अस्पताल ले गए,जहां उसकी दो बार ब्रेन सर्जरी की गई। बावजूद इसके उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो डॉक्टरों ने वहां से भी रेफर कर दिया और फिर परिजन उसे सोमवार को पटना स्थित आईजीआईएमएस अस्पताल ले गए। पटना पहुंचने के 12 घंटे बाद इलाज के क्रम में मंगलवार को सुबह साढ़े नौ बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
फिलहाल मृतक का शव मंगलवार को उसके पैतृक गांव लाया गया,जहां उनके अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी। जयप्रकाश की असमय मौत से पूरे गांव में मातम छा गया है बता दें कि मृतक जयप्रकाश की मां का निधन 10 वर्ष पूर्व तो पिता का निधन 5 वर्ष पूर्व ही हो गया था,मृतक जयप्रकाश की मौत मंगलवार को होने के बाद अब सिर्फ गर्भवती पत्नी बची है जिसका रो रो कर बुरा हाल है।

Comment List