सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत,गांव में छाया मातम

फिलहाल मृतक का शव मंगलवार को उसके पैतृक गांव लाया गया

सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत,गांव में छाया मातम

बिहार सुपौल

त्रिवेणीगंज । प्रखंड के जदिया थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृत युवक की पहचान बधैली वार्ड नंबर 9 निवासी मदन चौधरी के 25 वर्षीय पुत्र जयप्रकाश जयसवाल के रूप में हुई है। इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को जयप्रकाश किसी निजी कार्य से राजगांव गया हुआ था।

वापसी के क्रम में जदिया थाना के समीप एक अज्ञात बाइक सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया,जहां चिकित्सकों ने उसके ब्रेन में गंभीर चोट की पुष्टि की। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया।

इसके बाद परिजन उसे नेपाल के एक निजी अस्पताल ले गए,जहां उसकी दो बार ब्रेन सर्जरी की गई। बावजूद इसके उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो डॉक्टरों ने वहां से भी रेफर कर दिया और फिर परिजन उसे सोमवार को पटना स्थित आईजीआईएमएस अस्पताल ले गए। पटना पहुंचने के 12 घंटे बाद इलाज के क्रम में मंगलवार को सुबह साढ़े नौ बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Haryana: हरियाणा के किसानों और खेतिहर मजदूरों के लिए राहत भरी योजना, दुर्घटना पर मिलेगी 5 लाख रुपये तक की सहायता Read More Haryana: हरियाणा के किसानों और खेतिहर मजदूरों के लिए राहत भरी योजना, दुर्घटना पर मिलेगी 5 लाख रुपये तक की सहायता

फिलहाल मृतक का शव मंगलवार को उसके पैतृक गांव लाया गया,जहां उनके अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी। जयप्रकाश की असमय मौत से पूरे गांव में मातम छा गया है बता दें कि मृतक जयप्रकाश की मां का निधन 10 वर्ष पूर्व तो पिता का निधन 5 वर्ष पूर्व ही हो गया था,मृतक जयप्रकाश की मौत मंगलवार को होने के बाद अब सिर्फ गर्भवती पत्नी बची है जिसका रो रो कर बुरा हाल है।

Haryana: हरियाणा में घने कोहरे का कहर, विजिबिलिटी 5 मीटर तक गिरी Read More Haryana: हरियाणा में घने कोहरे का कहर, विजिबिलिटी 5 मीटर तक गिरी

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel