बिटुमिनस पेंटिंग एवं ब्रिक सोलिंग कार्य में भारी अनियमितता
स्वतंत्र प्रभात
पचपेडवा बलरामपुर- राप्ती मुख्य नहर पर बिटुमिनस पेंटिंग एवं ब्रिक सोलिंग कार्य में भारी अनियमितता कर घोटाला किया जा रहा है। जिसकी शिकायत की वर्तमान विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू ने मुख्यमंत्री से किया।
बलरामपुर जनपद में राप्ती मुख्य नहरो के विभिन्न जगहों पर निर्मित पुलो के एप्रोच रोड के करोड़ों रुपए की लागत से बिटुमिनस पेंटिंग एवं ब्रिक सोलिंग का कार्य कराया जा रहा है। जिसमें भारी घोटाला किया जा रहा है नियमानुसार उपरोक्त कार्य पर नीचे जे एस बी डालकर रोलर से रोलर करके फिर सोलिंग लगाना चाहिए लेकिन संबंधित ठेकेदारों द्वारा नहरो की मिट्टी को समतल कर इस पर खड़ंजा लगाया जा रहा है।
किलोमीटर संख्या- 80329,81100,82806,84500,84808,86700,87729,87820,89808,91406,96873, पर उपरोक्त किलोमीटर पर कार्य कराई जा रहे हैं। किलोमीटर 88200 पर 500 मीटर खड़ंजा लगाया गया है जिसे नहर के मिट्टी के ऊपर ही लगा दिया गया है।
जिसमें मानक की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है मानक दिन पीला ईटा, लगाकर खुलेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा है। किलोमीटर 82806 के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि खड़ंजा लगाने से पहले नीचे 12-50 सेंटीमीटर जेएसबी डाला जा रहा है। व नियमानुसार कार्य जा रहा है। वही क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि खंडजा नहर की मिट्टी समतल करके ही मिट्टी पर ही लगाया जा रहा है ईटा भी मानक बिहीन लगाया जा रहा है।
शैलेश कुमार सिंह शैलू ने मुख्यमंत्री से की शिकायत
निवर्तमान विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर आनंद कुमार अधिक्षण अभियंता राप्ती नहर निर्माण मंडल द्वितीय बस्ती द्वारा अपने पदेय शक्तियों का दुरपयोग करते हुए। राप्ती नहर निर्माण मंडल तुलसीपुर जनपद बलरामपुर के विभिन्न कार्यों के टेंडर में अनियमितता बरतने के संबंध में एवं मानक विहीन कार्य करवाए जाने जांच एवं उचित कार्यवाही करने की मांग करते हुए लिखा है कि राप्ती नहर मंडल तुलसीपुर द्वितीय जनपद बलरामपुर कार्य क्षेत्र में निविदा सूचना संख्या 10/एसस0 ई0/2024-25 के माध्यम से छह कार्यों का टेंडर अधीक्षण अभियंता उपरोक्त द्वारा निकाला गया था।
जिसमें टेंडर आमंत्रित किए गए सभी निविदा दाताओं का टेंडर निरस्त करके पुनः रिटेंडर अपने चाहते ठेकेदारों का अनुबंध कर दिए तथा एक ही दिन में टेक्निकल विड व फाइनेंशियल बिड 48, घंटे के अंदर खोल करके अपने चाहते ठेकेदारों का अनुबंध जो गठित कर दिए जो नियमों के विपरीत है उसमें मानक विभिन्न तरीके से कार्यों को करवाया गया तथा पीले इंटर का खड़ंजा आदि प्रयोग भी हुआ है। स्वीकृत प्राक्कलन हुए अनुबंध के अनुरूप साइडो पर कार्य नहीं हुआ है जिसका भौतिक व तकनीकी सत्यापन कर जाना आवश्यक है। मुख्यमंत्री जी से निवेदन करते हुए उपरोक्त विषयक शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जांच एवं उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
14 Jul 2025 15:09:25
चिंताजनकः उत्तराखंड में आ सकता है बड़ा भूकंपदून में वैज्ञानिकों ने की चर्चा, संभावित क्षेत्र की तलाश की शुरू। खबर:अमित...
अंतर्राष्ट्रीय
13 Jul 2025 18:43:23
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज कि किसी विशिष्ट घटना का उल्लेख किए बिना या भारत का नाम लिए बिना केवल पाकिस्तान...
Online Channel
खबरें

Comment List