राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पथ संचलन निकाला। स्वयंसेवकों का जगह-जगह फूल बरसा कर स्वागत किया गया।

शोभायात्रा में सजीव झांकी  भी प्रस्तुत की गई।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पथ संचलन निकाला। स्वयंसेवकों का जगह-जगह फूल बरसा कर स्वागत किया गया।

बिसवां सीतापुर
 
सोमवार को पथ संचलन से पहले कस्बे के ऐतिहासिक रामलीला मैदान मेला में प्रांत के घोष प्रमुख संतोष जी ने देश के संविधान निर्माता डॉक्टर भीम राव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह अपने पूरे जीवन बहुत सारी सामाजिक कुरीतियों का सामना करते हुए जीवन भर संघर्ष किया।
 
वर्तमान में आज भारत फिर से विश्व गुरु बनने जा रहा है। संघ में जाति धर्म पंथ में विभाजित नहीं है। भारत के एक प्रचारक का पूरे विश्व में डंका बजा रहा है। शाखा, संघ की आत्मा है। संघ शताब्दी वर्ष मना रहा है।
 
इसके उपरांत पथ संचलन प्रारंभ हुआ जो रामलीला मैदान से निकल कर बस स्टॉप बिसवां, काला गेट,काजीटोला, मगरहिया बाजार हजीरा रायगंज  बड़ा चौराहा से पोस्टर नगर पालिका से होते हुए पुनः रामलीला मैदान में आकर समाप्त हुआ।
 

बाबा भीमराव अंबेडकर की 134वी जयंती के अवसर पर

प्रतिमा पर माल्यार्पण कर निकाली गई शोभा यात्रा

बिसवां / सीतापुर  भारत के संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर की 134 वी जयंती के अवसर पर भीमराव अंबेडकर सेवा समिति झज्जर के तत्वाधान में बौध बिहार में अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एक शोभायात्रा नगर में निकाली गई जो मंसाराम चुंगी जहांगीराबाद बस स्टॉप बड़े चौराहे पर होते हुए राजकीय बस स्टॉप पर अंबेडकर मूर्ति पर समाप्त हुई ।
 
IMG-20250414-WA0009
 
शोभा यात्रा में ढोल नगाड़े बजाते लोग नाचते गाते चल रहे थे ।राजकीय बस स्टॉप पर लगी अंबेडकर मूर्ति पर शोभायात्रा का समापन हुआ ।उसके बाद शिक्षकों द्वारा एक भंडारे का आयोजन किया गया ।जिसमें लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया ।
 
इस अवसर पर राम अवतार देशराज चौधरी अयोध्या प्रसाद चौधरी शिव प्रकाश विक्रम गया प्रसाद चौधरी संजय सोनू आलोक भागीरथ सहित भारी संख्या में जय भीम के कार्यकर्ता व लोग मौजूद रहे। इसी क्रम में कांग्रेस जनों ने भी अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया ।
 
जिसमें नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमर मेहरोत्रा आई टी सेल के प्रदेश सचिव रजनीश मिश्रा मुजीब खान सहित कांग्रेस के लोग शामिल रहे।
 
धीनस्थ क़ृअषि सेवा संघ उ. प्र.का अधिवेशन हुआ संपन्न। 
सीतापुर कृषि भवन के सभागार में अधीनस्थ कृषि सेवा संघ उत्तर प्रदेश का प्रांतीय अधिवेशन एवं कार्यकारी गठन दिनांक 12 एवं 13 अप्रैल 2025 को कृषि भवन लखनऊ के सभागार में संपन्न हुआ।
 
 
प्रदेश के समस्त जनपद/मंडल के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।  निर्वाचन प्रक्रिया चुनाव पर्यवेक्षक एल. एस.यादव उप कृषि निदेशक,चुनाव अधिकारी श्री अजय कुमार सिंह, सहायक चुनाव अधिकारी  धर्मेंद्र प्रताप सिंह,  पंकज तिवारी एवं  अशोक कुमार मौर्य द्वारा संपन्न कराई गई। 
 
प्रदेश अध्यक्ष पद पर श्री योगेंद्र यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष - आशीष कुमार महामंत्री - फईम अख्तर संगठन मंत्री -डॉ राजशेखर तथा कोषाध्यक्ष - जयप्रकाश गुप्ता विजयी घोषित  किए गए! शपथ ग्रहण समारोह में कृषि निदेशक उत्तर प्रदेश डॉ. जितेंद्र कुमार तोमर द्वारा निर्वाचित पदाधिकारीयों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel