ओबरा नगर पंचायत का सराहनीय सहयोग, सी .आई .एस.एफ भर्ती प्रक्रिया हुई सुगम

सी आई एस एफ कमांडेंट ने नगर पंचायत के सहयोग एवं समर्पण की जमकर प्रसंशा किया

ओबरा नगर पंचायत का सराहनीय सहयोग, सी .आई .एस.एफ भर्ती प्रक्रिया हुई सुगम

नगर पंचायत अध्यक्षा ने यह सम्मान पूरे ओबरा नगर पंचायत के लिए गर्व की बात है।

अजीत सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

ओबरा/सोनभद्र-

नगर पंचायत ओबरा ने हाल ही में संपन्न हुई CISF फायर की भर्ती प्रक्रिया में अद्वितीय सहयोग प्रदान कर अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया। यह भर्ती प्रक्रिया 24 दिसंबर से 20 जनवरी तक CISF कैंपस में आयोजित की गई थी, जिसमें प्रतिदिन औसतन 300 से 350 अभ्यर्थियों की उपस्थिति दर्ज की गई।

नगर पंचायत ओबरा ने इन अभ्यर्थियों के रहने, खाने और परिवहन की व्यवस्था कुशलतापूर्वक संभाली। अभ्यर्थियों के आवास के लिए नगर पंचायत ने रैन बसेरों के साथ-साथ बौद्ध विहार, चित्रगुप्त मंदिर और मालवीय मिशन स्कूल में भी उचित व्यवस्था सुनिश्चित की। इसके अतिरिक्त CISF कैंपस की नियमित साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति और परिसर में स्वच्छ वातावरण बनाए रखने का कार्य भी नगर पंचायत ओबरा के कर्मचारियों ने पूरी जिम्मेदारी के साथ किया।

 खाद व सिंचाई की समस्या को लेकर आसपा ने तहसील प्रशासन को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा Read More  खाद व सिंचाई की समस्या को लेकर आसपा ने तहसील प्रशासन को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

नगर पंचायत ओबरा के इस नि:स्वार्थ सेवाभाव से CISF कमांडेंट और उनकी पूरी टीम अत्यंत प्रभावित हुई। इसके सम्मान स्वरूप CISF द्वारा एक विशेष समारोह आयोजित किया गया ।जिसमें नगर पंचायत अध्यक्षा चाँदनी देवी, अधिशासी अधिकारी मधुसूदन जायसवाल, सफाई नायकों और अन्य कर्मचारियों को विशेष प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

ग्रामीण महिलाओं हेतु फल संरक्षण एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित। Read More ग्रामीण महिलाओं हेतु फल संरक्षण एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित।

इस अवसर पर CISF कमांडेंट ने ओबरा नगर पंचायत के सहयोग और समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह प्रयास अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि ऐसे सहयोग से भर्ती प्रक्रिया को सुचारु और गरिमामय बनाने में अत्यंत सहायता मिलती है।

ठंड के बढ़ते असर को देखते हुए प्रशासन अलर्ट Read More ठंड के बढ़ते असर को देखते हुए प्रशासन अलर्ट

नगर पंचायत अध्यक्षा ने इस सम्मान को पूरे ओबरा नगर के लिए गर्व की बात बताते हुए कहा कि नगर पंचायत भविष्य में भी इसी प्रकार प्रशासनिक सहयोग और सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करती रहेगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel