शार्ट सर्किट से गेहूं की 15 बीघा फसल जलकर राख
ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया
On
लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के भीरा गोविंदपुर गांव में शुक्रवार की दोपहर को खेतों में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे गांव के 18 किसानों की करीब 15 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक दोपहर करीब दो बजे बिजली के तारों में अचानक चिंगारी उठी और तेज हवा के चलते आग खेतों में फैल गई। जब तक किसान कुछ समझ पाते, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी।
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक करीब 15 बीघा खड़ी गेहूं की फसल को जलाकर राख हो गई। अग्निकांड में गांव के छेद्दू, रामदेव, फूलमती, राजाराम, रामसजीवन व हरीशंकर की 10-10 विस्वा, प्रमोद द्विवेदी की दो बीघा दो विस्वा, प्रमोद श्रीवास्तव की दो बीघा, शिवरतन, शिवकुमारी, दीपक, दिलीप कुमार की पांच पांच विस्वा, कुश कुमार की दो बीघा, हरिशंकर की 10 विस्वा, शिवकुमार शिवदर्शन की पांच पांच विस्वा, आशीष द्विवेदी की तीन बीघे तो गांव के ही स्वामी प्रसाद मिश्र व बसंतू प्रसाद मिश्रा की एक-एक बीघे गेहूं की फसल पूरी तरह जल गई है।
किसानों ने बताया कि यह उनकी सालभर की मेहनत और एकमात्र आजीविका थी जो आग लगने से खत्म हो गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। प्रशासन की ओर से क्षति का आंकलन किया जा रहा है।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
13 Dec 2025
12 Dec 2025
12 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 19:15:24
SSY: अगर आपके घर में एक छोटी बिटिया है और आप उसकी शिक्षा या शादी को लेकर चिंतित हैं, तो...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List