ग्राम पंचायत में विकास कार्यों में घोटाले का आरोप, प्रधान और सचिव ने किया लाखो घोटाला
On
चित्रकूट। विकासखंड कर्वी के ग्राम पंचायत मऊ (ब) में विकास कार्यों के नाम पर कागजों में ही काम दिखाए जाने का मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान और सचिव पर आरोप है कि उन्होंने नाली निर्माण और खडंजा निर्माण जैसे कार्यों में लाखों रुपए का घोटाला किया है। सूत्रों के मुताबिक, यदि ग्राम पंचायत की सही तरीके से जांच की जाए तो प्रधान और सचिव की पोल खुल सकती है और मामले में गंभीर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
नाम न छापने शर्त पर स्थानीय लोगों का कहना है कि ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के नाम पर केवल कागजी खानापूर्ति की जा रही है। नाली निर्माण, खडंजा निर्माण, और अन्य कार्यों का बजट आवंटित होने के बावजूद उन कार्यों का वास्तविक रूप से कोई आंशिक भी निर्माण नहीं हुआ है। इसके बदले, संबंधित अधिकारियों ने महज कागजों में ही कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया और फर्जी बिल जमा कर दिए।
पंचायत द्वारा किए गए इन कार्यों में कोई भी सुधार या निर्माण देखने को नहीं मिला है। जबकि, प्रधान और सचिव ने विकास कार्यों के लिए लाखों रुपये खर्च किए जाने का दावा कर रहे है। वही विकास कार्यों के लिए आवंटित की गई राशि में से अधिकांश की गड़बड़ी की संभावना जताई जा रही है।
सूत्रों की मानें तो पंचायत में होने वाले इन घोटालों की जांच अगर सही तरीके से की जाती है, तो प्रधान और सचिव की जिम्मेदारी तय हो सकती है और मामले में और भी कई कड़ियां सामने आ सकती हैं। ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए गांववासियों ने अधिकारियों से जांच की मांग की है।
ग्राम पंचायत मऊ (ब) में हो रही अनियमितताओं पर अब स्थानीय प्रशासन को भी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि गरीब और पिछड़े हुए गांव में असली विकास हो सके और जनता का विश्वास प्रशासन पर बना रहे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
17 Apr 2025 22:14:03
अस्पताल न आने वाली महिला चिकित्सकों की जांच शुरू, हो सकती है बड़ी कार्यवाही निज संवाददाता कुमारगंज [अयोध्या]। क्षेत्र के...
अंतर्राष्ट्रीय
21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List