क्षत्रिय सोनार युवक समिति" कल्याणी देवी,के सरंक्षण में 14 वां सामूहिक विवाह भव्यता, के साथ संपन्न ।

क्षत्रिय सोनार युवक समिति

स्वतंत्र प्रभात।
प्रयागराज।
 
 
विगत वर्षों की गौरवशाली परंपरा की निरंतरता में, "क्षत्रिय सोनार युवक समिति" कल्याणी देवी, प्रयागराज, के तत्वाधान में आज  स्वर्णकार समाज का 14 वां सामूहिक विवाह पूरी भव्यता, वैभव एवं सज धज के साथ संपन्न हुआ। सामूहिक विवाह में स्वर्णकार समाज के चार युगल परिणय सूत्र में बंध कर सदैव-सदैव के लिए एक दूजे के हो गए।
 
समारोह में प्रयागराज जनपद के अलावा आसपास के कई जनपदों के स्वर्णकार बंधु उमंग व उत्साह के साथ शामिल रहे। अध्यक् रोहित वर्मा, महामंत्र इंद्रेश नाथ वर्मा व कोषाध्यक्ष  शिवम वर्मा एवं  महिला टीम क्रांति जौहरी , रचना वर्मा, आशा सोनी, रत्ना वर्मा, साधना वर्मा,लता वर्मा, प्रीति वर्मा, आराधना वर्मा,किरन वर्मा,रिचा वर्मा, अनुराधा वर्मा, गीता वर्मा  ने बारात का स्वागत व अभिनंदन किया।
 
समारोह में पधारे सभी स्वजातीय बंधुओं का एवं पूर्व महापौर श्रीमती अभिलाषा नदी गुप्ता जी का प्रयाग सर्राफा मंडल के अध्यक्ष श्री संजय वर्मा ने धन्यवाद  जी सोनी, राजनाथ वर्मा, शिव शंकर वर्मा,ई. दीनानाथ,श्याम जी वर्मा, दुर्गा प्रसाद सेठ, राजकुमार सोनी, गोपाल जी स्वर्णकार,अनूप वर्मा, परमानंद वर्मा,राजेश वर्मा, रवींद्र कुमार वर्मा, पप्पू जी वर्मा, हेमन्त जौहरी, मनोज सोनी,हरीश वर्मा,कामता सोनी, अजीत सोनी, अवधेश नारायण वर्मा आदि उपस्थित रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही  100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही
अस्पताल न आने वाली महिला चिकित्सकों की जांच शुरू, हो सकती है बड़ी कार्यवाही निज संवाददाता कुमारगंज [अयोध्या]।   क्षेत्र के...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel