पड़ोसी के घर जाने पर बेटी को पिता ने मार डाला, पुलिस को गुमराह करता रहा पिता, टुकड़ों में मिला था मासूम का शव 

पड़ोसी के घर जाने पर बेटी को पिता ने मार डाला, पुलिस को गुमराह करता रहा पिता, टुकड़ों में मिला था मासूम का शव 

सीतापुर-  बेटी तानी मना करने के बावजूद गांव के रामू के घर चली गई थी इससे मुझे गुस्सा आ गया मैंने उसे बाइक पर बैठाया और खेत में ले जाकर उसी की टीशर्ट से गला घोंट कर हत्या कर दी शव को वहीं छोड़कर घर आया एक घंटे बाद वापस अस्पताल ले जाने की सोचा खेत में पहुंचा तो उसकी सांसें थम चुकी थी। यह कहना है सीतापुर में 5 साल की बेटी की हत्या करने वाले आरोपी पिता का मासूम की हत्या करने के बाद आरोपी ने खुद ही मुकदमा दर्ज करवा दिया पुलिस को गुमराह करता था अचानक 2 मार्च को आरोपी पिता गायब हो गया इसके बाद पुलिस को आरोपी पर शक हुआ।
 
गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी ने मासूम की हत्या की बात कबूल कर ली रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के बहादुरगंज निवासी मोहित मिश्रा किसान है उसके 3 बच्चे हैं 26 फरवरी को सबसे छोटी बेटी तानी (5) घर के बाहर से लापता हो गई थी परिजनों ने काफी तलाश की पर कुछ पता नहीं चला इसके बाद रामपुर मथुरा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो बुधवार दोपहर घर से कुछ दूरी पर सरसों के खेत में तानी का एक कटा हुआ पैर मिला इसी से 100 मीटर की दूरी पर पुलिस को कटा हुआ जबड़ा भी बरामद हुआ। 
 
पुलिस ने गुरुवार को फिर से डॉग स्क्वॉयड और ड्रोन से सर्च अभियान शुरू किया घर से करीब 700 मीटर की दूरी पर तानी का कटा हुआ धड़ मिला इससे कुछ ही दूरी पर दूसरा पैर भी बरामद हुआ बच्ची के शव पर कोई कपड़े भी नहीं थे उस समय बच्ची के पिता मोहित मिश्रा का कहना था कि उनकी बेटी की हत्या की गई है शव के टुकड़ों को खेत में फेंका गया है हालांकि, उसने किसी पर भी नामजद आरोप नहीं लगाया था 2 मार्च को पूछताछ के बाद मासूम का पिता अचानक लापता हो गया। 
 
छोटे भाई आशीष ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई तो पुलिस ने मोबाइल नंबर के जरिए लोकेशन निकाल कर 3 मार्च को सीतापुर न्यायालय परिसर से उसे बरामद किया न्यायालय में वह वकील से बात करने गया था इससे पुलिस को शक हो गया पुलिस ने पिता को हिरासत में लेकर 23 घंटे लगातार पूछताछ करती रही आखिरकार उसने अपना इकबालिया जुर्म कबूल कर ही लिया लेकिन शव को टुकड़े करने की गुत्थी पुलिस अभी सुलझाने में लगी हुई है पुलिस ने बताया- मासूम के पिता मोहित का गांव के ही रामू की पत्नी से अवैध संबंध थे इसी बात को लेकर रामू के घर से तीन दिन पूर्व में विवाद हुआ था इसके बाद मोहित ने अपने और बड़े भाई के बच्चों को रामू के घर आने-जाने पर रोक लगा दी थी
 
पुलिस हिरासत में पिता ने हत्या की बात कबूल की बताया कि 25 फरवरी बेटी तानी रामू के घर से निकल रही थी मेरी नजर उस पर पड़ गई मेरे मना करने के बाद वो रामू के घर गई इससे मैं आक्रोशित हो गया आवेश में आकर उसे बाइक पर बैठाया खेत में ले जाकर उसकी टीशर्ट से ही उसका गला घोंटकर मार डाला उसे खेत में ही छोड़कर घर आ गया सीओ महमूदाबाद वेद प्रकाश ने बताया- आरोपी पिता से पूछताछ की जा रही है पुलिस अभी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शव के टुकड़े कैसे किए गए एसओजी टीम ने गांव में कई घरों की तलाशी ली है लेकिन अभी तक कोई महत्वपूर्ण जानकारी नहीं मिली है!!

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel