बस्ती जीआरपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई: जीआरपी ने पकड़ी 1.25 करोड़ की सोने की खेप..

जीआरपी की टीम ने एलटीटी एक्सप्रेस से पकड़ा सोना

बस्ती जीआरपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई: जीआरपी ने पकड़ी 1.25 करोड़ की सोने की खेप..

 बस्ती। बस्ती जिले में जीआरपी की टीम ने एलटीटी एक्सप्रेस से एक बड़ी कार्रवाई की। टीम ने ट्रेन के वातानुकूलित कोच से एक युवक को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 1.25 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के आभूषण बरामद किए। सोने का आभूषणजीआरपी की टीम ने बताया कि सोने के आभूषण का वजन 1573.63 ग्राम है। यह सोना सात अलग-अलग लिफाफों में रखा हुआ था। 
 
थाना प्रभारी एमपी चतुर्वेदी ने बताया कि ट्रेनों में संदिग्ध व्यक्ति व वस्तुओं की चेकिंग एवं तस्करी को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी ने पुलिस के समक्ष बताया कि यह सोना उसे लखनऊ के सरायमाली खां चौक निवासी जुयेब खान ने दिया था। उसने कहा था कि यह सोना गोरखपुर लेकर जाओ और वहां पहुंचने पर फोन करके बताया जाएगा कि किसको सोना देना है।
 
जीएसटी चोरी की आशंका
जीआरपी की टीम ने बताया कि सोने के आभूषण के मामले में जीएसटी चोरी की आशंका है। इस मामले में जांच जारी है। पकड़े गए सामान को पुलिस ने जप्त किया। जांच के बाद पता चलेगा कि इस ग्रह में कितने लोग  संलिप्त है जीआरपी पुलिस की सक्रियता से पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी जिले में सबसे बड़ी कार्रवाई।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel