बगहा : यूपी बॉर्डर पर बिहार नव निर्मित प्रवेश द्वार होगा ध्वस्त
सुमंत यादव
पिपरासी (प. च) । पनियहवा तमकुही नई रेल लाइन परियोजना के जद में पंचायत निधी से हो रहा प्रवेश द्वार टूटेगा। करीब 4.30 लाख की लागत से यह प्रवेश द्वार का निर्माण पंचायत निधि से वगैर अंचल कार्यालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए कराई जा रही है। रेल विभाग के इंजिनियर व अमीन ने मंगलवार को सर्वेक्षण किया है। और रेल लाइन के सेंटर विंदू से करीब 20 फिट बिहार सीमा में निर्माण कार्य के लिए भूमि चिंहित किया गया है। ऐसे में प्रवेश द्वार रेल लाइन निर्माण के जद में आ रहा है। वगैर अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य अब महंगा पड़ सकता है । फजूल की खर्च की राशि की वसूली किया जा सकता है। सरकारी राशि दुरुपयोग किया गया है। सीओ शिवम कुमार ने बताया कि मेरे कार्यालय से कोई अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया गया है। गोरखपुर के रेल विभाग के अभियंता जीपी मिश्रा और टीम ने मंगलवार को सर्वे में यह खुलासा हुआ। जरार ग्राम प्रधान सतीश गौतम ने बताया कि दैनिक जागरण हिंदी समाचार पत्र में पहले ही प्रवेश द्वार के मुद्दे को प्रकाशित किया गया था । उसके बाद भी निर्माण को धोका नहीं गया । जटहा स्टेशन हाइटेक बनाएं जा रहा है। यह स्टेशन बिहार के पिपरासी पंचायत के बार्डर पर निर्मित होगा । इससे लोगों को रेल यात्रा करने के लिए यूपी के पडरौना,पनियहवा,व बगहा नहीं जाना पड़ेगा। और दूसरे प्रदेश से मजदूर अपने घर के पास रेल स्टेशन पर उतरेंगे।
वाल्मीकि नगर सांसद सुनील कुशवाहा को इसकी पहल करने को लेकर खुशी जाहिर किया है। विवेक यदुवंशी ने बताया कि जटहा स्टेशन होने से लोगों को बहुत सहुलियत होगा। जदयू पार्टी के नेता वीरेंद्र कुशवाहा, विवेक यदुवंशी, अंगद शर्मा,विकाउ राय आदि ने इसकी पहल करने को लेकर खुशी जाहिर किया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel

खबरें
शिक्षा

Comment List