एसपी ने 151 मोबाइल को उनके स्वामियों में किया वितरण, सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता

पुलिस को मिली बड़ी सफलता 27 लाख रुपये कीमत के 151 मोबाइल बरामद 

एसपी ने 151 मोबाइल को उनके स्वामियों में किया वितरण, सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता

 उनके स्वामियों को किया सुपर्द, खोए हुए मोबाइल वापस पाकर खिल उठे लोगो के चेहरे

महराजगंज । जनपद पुलिस की सर्विलांस टीम को एक बड़ी सफलता मिली है, जब उन्होंने जनपद के विभिन्न स्थानों से चोरी और गुम हुए 151 मोबाइल फोन बरामद किए। इस सफलता के बाद, पुलिस ने इन मोबाइल फोन को उनके वास्तविक स्वामियों को वापस लौटाया। एसपी ऑफिस में आयोजित एक समारोह में इन मोबाइल फोन को उनके स्वामियों के हवाले किया गया।
 
IMG-20250203-WA0009स्वामियों ने जब अपने खोए हुए मोबाइल फोन वापस पाए, तो उनके चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती थी। उन्होंने इस सफलता के लिए पुलिस का आभार जताया। एसपी ने सर्विलांस टीम की इस शानदार कार्यवाही की सराहना करते हुए उन्हें नगद पुरस्कार से सम्मानित किया। एसपी ने बताया कि इन बरामद मोबाइल फोन की कुल कीमत लगभग 27 लाख रुपए है।
 
उन्होंने यह भी कहा कि इस बरामदगी से साइबर फ्रॉड और अन्य अपराधों को रोकने में महत्वपूर्ण मदद मिलेगी। सर्विलांस टीम का यह कार्य पुलिस के द्वारा लगातार किए जा रहे बेहतर प्रयासों का हिस्सा है, जो जनपद में अपराध की रोकथाम और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सहायक साबित हो रहे हैं।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel