बारह लाख रुपए वार्षिक आय पर मिडिल क्लास को राहत - विधायक जयमंगल कन्नौजिया

केंद्रीय बजट 2025 पर बोले सदर विधायक 

बारह लाख रुपए वार्षिक आय पर मिडिल क्लास को राहत - विधायक जयमंगल  कन्नौजिया

भारत के अमृत काल का विकसित भारत के संकल्प को साकार वाला बजट - भाजपा जिलाध्यक्ष

सर्वेश प्रताप गुप्ता
 
महाराजगंज । 
 
केंद्रीय बजट 2025 पर सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने कहा कि आज भारत की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण बजट केंद्रीय वित्त मंत्री जी ने पेश किया ।यह बजट  140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का बजट है।  यह हर भारतीय के सपनों को पूरा करने वाला बजट है ।विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस विकसित भारत की कल्पना की है यह बजट विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने की दिशा में एक शानदार बजट पेश किया।
 
यह बजट युवा, गरीब, किसान, महिलाओं के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों और क्षेत्रों के विकास को बढ़ावा देने वाला है। खासकर मिडिल क्लास के योगदान का ध्यान रखते हुए यह बजट अभूतपूर्व सौगात  लेकर आया है। बारह लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर आयकर से राहत दिए जाने के निर्णय सराहनीय और  उत्साहजनक है।
 
IMG-20250201-WA0529महाराजगंज 1फरवरी। भारत के अमृतकाल का विकसित भारत के संकल्प को साकार करने वाला  बजट है। उक्त बाते जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कही।उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी  के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत को समर्पित बजट गांव,गरीब,किसान,युवाओं एवं महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिये यह बजट है।उन्होंने कहा कि कहा कि मोदी सरकार का बजट विकसित भारत की मजबूत इमारत, देश को विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने और इसके सर्वांगीण विकास,युवाओं-महिलाओं और गरीबों के उत्थान के लिए समर्पित शानदार बजट है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel