यू.पी. मिशन शक्ति अभियान की समीक्षा एवं मूल्यांकन ज्येष्ठ मूल्यांकन अधिकारी ने थानों का किया स्थलीय निरीक्षण
On
कानपुर। डा. संतराम ज्येष्ठ मूल्यांकन अधिकारी, नियोजन विभाग, उ.प्र. शासन ने आज जनपद में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए संचालित यू.पी. मिशन शक्ति अभियान की समीक्षा एवं मूल्यांकन के लिए विकास भवन स्थित मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालय कक्ष में सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। डा. संतराम ने मिशन शक्ति से सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक में यू.पी. मिशन शक्ति अभियान के अर्न्तगत कराये गये कार्यों के सम्बंध में प्रोबेशन विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, सूचना विभाग एवं अन्य सम्बंधित विभागों से रिपोर्ट प्राप्त की। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ तथा महिलाओं के उत्पीड़न एवं सहायता के मामलों, परिवार परामर्श केंद्र द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं सम्बंधित कार्यों के सम्बंध में अधिकारियों से महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिये किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, एडीसीपी अपराध/नोडल अधिकारी मिशन शक्ति अमिता सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे। इसके पश्चात् डा. संतराम ने थाना कल्यानपुर, थाना पनकी, महिला थाना सिविल लाइन्स, थाना छावनी व थाना हरबंश मोहाल में महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, कम्प्यूटर कक्ष, रिकार्ड रूम व थानों में बने महिला शौचालय, परिवार परामर्श केन्द्र को देखा तथा मिशन शक्ति रजिस्टर, बीट रजिस्टर, महिला उत्पीड़न रजिस्टर आदि की भी गहन समीक्षा करते हुये कहा कि वहां पर उपस्थित महिला लाभार्थियों से भी जानकारी प्राप्त की।

निरीक्षण के दौरान एडीसीपी अपराध अमिता सिंह, मूल्यांकन अधिकारी अजय आलोक जायसवाल, मूल्यांकन अधिकारी पंकज वर्मा, इंस्पेक्टर आरती सिंह, एसआई रोली मिश्रा, एसआई आशाराम सहित सम्बन्धित थानों के थाना प्रभारी आदि उपस्थित रहे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
14 Jul 2025 15:09:25
चिंताजनकः उत्तराखंड में आ सकता है बड़ा भूकंपदून में वैज्ञानिकों ने की चर्चा, संभावित क्षेत्र की तलाश की शुरू। खबर:अमित...
अंतर्राष्ट्रीय
14 Jul 2025 17:40:56
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति पद की ताजपोषी के साथ-साथ डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूस यूक्रेन युद्ध के...
Online Channel
खबरें
राज्य

Comment List