दलितों के सहारे सीसामऊ सीट जीतने की जुगत में सपा
शिवपाल सिंह यादव ने चुन्नीगंज में डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दलित बैठक को किया संबोधित।
On
कानपुर। समाजवादी पार्टी सीसामऊ सीट जीतने की हर संभव कोशिश कर रही है। दलित उसका नया वोट बैंक बन रहा है। लोकसभा चुनावों में दलितों ने बड़ी संख्या में सपा को वोट किया था और उसी के सहारे सपा विधानसभा उपचुनाव में उतर रही है। समाजवादी पार्टी के पास मुस्लिम और यादव वोट तो है ही लेकिन सीसासमऊ विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम के बाद सर्वाधिक ब्रह्मण और दलित मतदाता हैं और सपा व भाजपा दलितों पर डोरे डाल रही है।और यह बिल्कुल सत्य है दलित जिसके साथ चला गया जीत भी उसी की होनी है।
वैसे तो दलित बहुजन समाज पार्टी का मुख्य मतदाता है लेकिन पिछले कुछ चुनावों से मायावती की निरंकुशता के कारण दलित का रुझान भी बदल रहा है। इसका असर अभी हाल ही में सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव के परिणामों में नज़र आया है जहां बड़ी संख्या में दलितों ने समाजवादी पार्टी को वोट किया था।

दलितों के वोट के कारण ही सपा उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक 37 सीटें जीतने में कामयाब हो सकी। इस बार सीसामऊ उप चुनाव में भी बसपा ने ऐसा प्रत्याशी मैदान में उतारा है जिसको शाय़द ही आम मतदाता पहचानता हो। मायावती की निरंकुशता ही सपा को लाभ पहुंचा रही है। ब्रह्मण वोट तथा अन्य अगड़ी जाति का ज्यादातर वोट भाजपा की झोली में जाना तय है लेकिन एक लाख से ऊपर मुस्लिम मतदाता सपा को लाभ पहुंचाता दिख रहा है। वहीं बात करें दलित मतदाताओं की तो यह गेम चेंजर साबित हो सकता है।
सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव कल कानपुर आए और वहां उन्होंने वार्ड नंबर तीन चुन्नीगंज में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए वार्ड 3 में आयोजित दलित समाज की बैठक में शामिल होकर दलित समाज को संबोधित किया। इससे सीधा प्रतीक होता है कि सपा अब पूरी तरह से दलित समाज पर अपना फोकस कर रही है।अब देखना यह है कि चुनाव के समय दलित क्या वास्तव में सपा का साथ देगा या किसी अन्य को।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
23 Mar 2025 12:29:05
प्रयागराज। यौन अपराध से जुड़े एक मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी की कानून विशेषज्ञों ने शुक्रवार (22 मार्च,
अंतर्राष्ट्रीय
21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List