दलितों के सहारे सीसामऊ सीट जीतने की जुगत में सपा 

शिवपाल सिंह यादव ने चुन्नीगंज में डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दलित बैठक को किया संबोधित।

दलितों के सहारे सीसामऊ सीट जीतने की जुगत में सपा 

कानपुर। समाजवादी पार्टी सीसामऊ सीट जीतने की हर संभव कोशिश कर रही है। दलित उसका नया वोट बैंक बन रहा है। लोकसभा चुनावों में दलितों ने बड़ी संख्या में सपा को वोट किया था और उसी के सहारे सपा विधानसभा उपचुनाव में उतर रही है। समाजवादी पार्टी के पास मुस्लिम और यादव वोट तो है ही लेकिन सीसासमऊ विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम के बाद सर्वाधिक ब्रह्मण और दलित मतदाता हैं और सपा व भाजपा दलितों पर डोरे डाल रही है।और यह बिल्कुल सत्य है दलित जिसके साथ चला गया जीत भी उसी की होनी है।
वैसे तो दलित बहुजन समाज पार्टी का मुख्य मतदाता है लेकिन पिछले कुछ चुनावों से मायावती की निरंकुशता के कारण दलित का रुझान भी बदल रहा है। इसका असर अभी हाल ही में सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव के परिणामों में नज़र आया है जहां बड़ी संख्या में दलितों ने समाजवादी पार्टी को वोट किया था।
IMG-20241110-WA0292
दलितों के वोट के कारण ही सपा उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक 37 सीटें जीतने में कामयाब हो सकी। इस बार सीसामऊ उप चुनाव में भी बसपा ने ऐसा प्रत्याशी मैदान में उतारा है जिसको शाय़द ही आम मतदाता पहचानता हो। मायावती की निरंकुशता ही सपा को लाभ पहुंचा रही है। ब्रह्मण वोट तथा अन्य अगड़ी जाति का ज्यादातर वोट भाजपा की झोली में जाना तय है लेकिन एक लाख से ऊपर मुस्लिम मतदाता सपा को लाभ पहुंचाता दिख रहा है। वहीं बात करें दलित मतदाताओं की तो यह गेम चेंजर साबित हो सकता है।
 
सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव कल कानपुर आए और वहां उन्होंने वार्ड नंबर तीन चुन्नीगंज में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए वार्ड 3 में आयोजित दलित समाज की बैठक में शामिल होकर दलित समाज को संबोधित किया। इससे सीधा प्रतीक होता है कि सपा अब पूरी तरह से दलित समाज पर अपना फोकस कर रही है।अब देखना यह है कि चुनाव के समय दलित क्या वास्तव में सपा का साथ देगा या किसी अन्य को।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel