कुशीनगर : लकड़बग्घा के हमले में दो किसान घायल

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर रही कांबिंग

कुशीनगर : लकड़बग्घा के हमले में दो किसान घायल

कुशीनगर। जिले के कोतवाली पडरौना अंतर्गत जंगल कुरमौल में रविवार सुबह खेत में काम करने गए दो किसानों पर लकड़बग्घा ने हमला कर दिया। जैसे तैसे किसानों ने भागकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम के साथ ग्रामीणों द्वारा कांबिंग शुरू कर दी। घायल दोनो किसान मेडिकल कॉलेज से उपचार कराने के बाद वापस घर लौट आए हैं।

IMG_20241007_103351

जंगल कुरमौल निवासी 40 वर्षीय रामनरेश मद्धेशिया सुबह नौ बजे खेत में काम करने गया था। अचानक गन्ने के खेत से लकड़बग्घा निकलकर हमला कर घायल कर दिया जैसे तैसे भागकर जान बचाई। इसके बाद करीब सौ मीटर की दूरी पर अपने घर के पीछे बाग में बैठे 55 वर्षीय लालबहादुर चौहान की गर्दन पर लकड़बग्घे ने पंजे से हमला कर दिया। शोर मचाने पर आसपास के खेत में काम कर रहे लोग लाठी-डंडा लेकर दौड़े तो लकड़बग्घा लाल बहादुर को छोड़कर भागा और गन्ने के खेत में छुप गया। दोनों घायलों को इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज रविंद्रनगर धूस पहुंचाया गया। वहां उपचार के बाद दोनों शाम को घर लौट आए। ग्रामीणों की सूचना पर वन दरोगा रामध्यान पांडेय टीम के साथ पहुंच गए और लोगों को साथ लेकर खेत में खोजबीन करने लगे, लेकिन लकड़बग्घा का कहीं पता नहीं चल सका। इस घटना को लेकर गांवो में भय का माहौल कायम है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel