एमसीए पब्लिक स्कूल ने मनाई इन्वेस्टर सेरेमनी

एमसीए पब्लिक स्कूल ने मनाई इन्वेस्टर सेरेमनी

गोलाबाजार गोरखपुर । गोला उपनगर के सुअरज गांव में स्थित एमसीए पब्लिक स्कूल में वर्ष 2024-25 के लिए इन्वेस्टर सेरेमनी मनाई गई। शनिवार को आयोजित इन्वेस्टर सेरेमनी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्यालय के मुख्य सेवक प्रदीप सिंह व शिक्षा निदेशिका रत्ना सिंह उपस्थित रहे। मुख्य सेवक व शिक्षा निदेशिका ने स्कूल के नवनिर्वाचित छात्र परिषद के प्रतिनिधियों को बैच व स्कार्फ पहनाकर सम्मानित किया।इस मौके पर मुख्य सेवक श्री सिंह ने बताया कि इन्वेस्टर सेरेमनी एक महत्वपूर्ण अवसर है।
 
जहा नव निर्वाचित छात्र परिषद के प्रतिनिधियों को कुछ भूमिकाएं और जिम्मेदारियां सौंपी जाती हैं। जिम्मेदारी का पदनाम और प्रतिनिधियों को अधिकार देना महत्वपूर्ण है। क्योंकि यह उन्हें एक ही समय में शक्तिशाली और देखभाल करने का आजीवन कौशल सिखाता है। युवा नेता न केवल मार्गदर्शन करते है।बल्कि अन्य छात्रों को भी प्रेरित करते हैं कि उनकी रणनीतिक योजना समस्या समाधान संगठनात्मक और संचार कौशल के साथ अंतर कैसे करें।
 
कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने मार्च पास्ट करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी। परिषद के नए पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया गया। शिक्षा निदेशिका श्रीमती सिंह ने से कहा कि आप देश के भविष्य हैं। यहा से पढ़ कर कोई राजनीति के क्षेत्र में आएगा कोई आईएएस बनेगा कोई आईपीएस बनेगा तो कोई डॉक्टर व इंजीनियर होगा। आगे आप जिस भी क्षेत्र में जाएं अपने साथ अपने परिवार जिले के साथ स्कूल का भी नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रेसिडेंट साक्षी हेड गर्ल माही मझवार स्पो‌र्ट्स कैप्टन अमन यादव और चारों सदनों का कैप्टन मिजान  अंशु आंचल और श्रेया नायक को बनाया गया।
 
इसके अलावा कैप्टन वाइस कैप्टन वाइस कल्चरल कैप्टन कल्चरल कैप्टन स्पो‌र्टस वाइस कैप्टन तथा डिसिप्लिन कैप्टन भी बनाए गए हैं। सभी छात्र परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई कि वह अपने निर्धारित कर्तव्यों का सत्यनिष्ठा के साथ पालन करेंगे। इस दौरान कार्यक्रम में छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दीं।अध्यक्षता स्कूल की अध्यापिका नलिनी वर्मा व संचालन अध्यापक राजन ने किया।इस अवसर पर शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

17 अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को वसंत कुंज साउथ थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार 17 अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को वसंत कुंज साउथ थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
स्वतंत्र प्रभात विशेष संवाददाता  नई दिल्ली।   दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे 17 बांग्लादेशी प्रवासियों को वसंत कुंज साउथ...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel