जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आरओबी एवं सड़कों का किया औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन सड़कों की खुदायी कराकर परखी सड़कों की गुणवत्ता।
On
गुणवत्ता के साथ समय से कार्य को पूर्ण कराये जाने के दिए निर्देश।
प्रयागराज - जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बुधवार को महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत कराये जा रहे सेतु निगम एवं पीडब्लूडी के विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। फाफामऊ से सोरांव मार्ग पर बन रहे आरएएफ रेलवे क्रासिंग पर आरओबी, फाफामऊ से सोरांव मार्ग, बड़गांव बागी से मऊआइमा रोड़, गारापुर-सिकंदरा-बहरिया मार्ग, आगरा पट्टी से मुबारकपुर मार्ग पर चल रहे सुदृढ़ीरकण एवं चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण कर जायजा लिया एवं सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण तथा सेतुओं के निर्माण सेतु निगम द्वारा फाफामऊ से सोरांव मार्ग पर आरएफ रेलवे क्रासिंग पर बनाये जा रहे आरओबी का निरीक्षण किया तथा अधिशाषी अभियंता अनिरूद्ध यादव से निर्माणाधीन आरओबी में प्रयुक्त की गयी सामग्री की टेस्टिंग रिपोर्ट को भी देखा।
सेतु निगम के अधिकारियों को रेलवे के साथ सामंजस्य बनाते हुए कार्य के समय को और बढ़ाते हुए निर्धारित समयसीमा में कार्य को पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया । सेतु निगम के अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि निर्माण कार्य अपने निर्धारित सीमावधि 31 अक्टूबर तक पूर्ण कर लिया जायेगा। सभी कार्य समय से चल रहे है।
जिलाधिकारी ने इसके पश्चात आरएएफ रेलवे क्रांसिंग से सोरांव को जाने वाले मार्ग के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं किनारे पर बनायी जा रही नाली के कार्यों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बड़गांव से मऊआइमा को जाने वाली पूरी रोड़ का निरीक्षण करते हुए बड़गांव के पास सड़क को खुदवाकर उसके नीचे लेवलिंग हेतु प्रयोग की गयी बालू/मिट्टी व डब्लूएमएम मैटेरियल की गहराई की जांच कराया।
गारापुर-सिकंदरा-बहरिया पूरे मार्ग पर कराये जा रहे चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के कार्य का निरीक्षण किया तथा मार्ग की मौके पर खुदायी करायी तथा डब्लूएमएम की डेप्थ व ग्रेडेशन की रैण्डम टेस्टिंग करायी। आगरा पट्टी से मुबारकपुर का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर पीडब्लूडी की अधिशाषी अभियंता सुरेन्द्र सिंह, सेतु निगम, थर्ड पार्टी सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
लैंड फॉर जॉब में तेजस्वी, तेजप्रताप और लालू यादव तीनों को जमानत मिली।
08 Oct 2024 16:57:52
नई दिल्ली। जेपी सिंह। लैंड फॉर जॉब मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके...
अंतर्राष्ट्रीय
उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
09 Oct 2024 17:32:20
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...
Comment List