दिल्ली के खिलाड़ियों ने 8वीं राष्ट्रीय गत्तका चैंपियनशिप में 130 में से 115 पदक जीते: हरमीत सिंह कालका, जगदीप सिंह काहलौन
On
स्वतंत्र प्रभात विशेष संवाददाता
नई दिल्ली, 11 सितंबर (): दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका और महासचिव सरदार जगदीप सिंह काहलौन ने बताया कि 8वीं राष्ट्रीय गत्तका चैंपियनशिप संगरूर में आयोजित की गई थी, जिसमें दिल्ली गत्तका एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने 130 में से 115 पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सरदार कालका और सरदार काहलौन ने बताया कि संगरूर में हुई राष्ट्रीय चैंपियनशिप में देश के 25 राज्यों की टीमों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि दिल्ली के गत्तका खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद उत्कृष्ट रहा और उन्होंने 130 में से 115 पदक अपनी झोली में डाले।
उन्होंने दिल्ली में गत्तका प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देने के लिए सरदार ज़ोरावर सिंह और सरदार सुरिंदर सिंह हंसपाल द्वारा किए जा रहे अथक प्रयासों की सराहना की।उन्होंने यह भी कहा कि गत्तका अब ओलंपिक खेलों में भी शामिल होने जा रहा है। यह गर्व की बात है कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (एनआईएस) पटियाला में गत्तके के रैफरी कोर्स की शुरुआत हो चुकी है, और दिल्ली के खिलाड़ी इस कोर्स को पूरा कर के दुनिया भर में कहीं भी रैफरी के रूप में सेवाएं दे सकते हैं। यह पूरे सिख समुदाय के लिए गर्व का विषय है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
लैंड फॉर जॉब में तेजस्वी, तेजप्रताप और लालू यादव तीनों को जमानत मिली।
08 Oct 2024 16:57:52
नई दिल्ली। जेपी सिंह। लैंड फॉर जॉब मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके...
अंतर्राष्ट्रीय
उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
09 Oct 2024 17:32:20
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...
Comment List