वार्डेन के पिटाई की वायरल बीडीओ पर बीएसए ने मांगा स्पस्टीकरण
छ बिन्दुओ पर मांगा गया आख्या ,मीडिया के सवाल लगाई चुप्पी , त्रिअस्ट्रीय जांच टीम में दोषी हुई वार्डेन अर्चना पांडेय
ब्यूरो /शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
गोरखपुर जनपद के खजनी क्षेत्र उसवा बाबू के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बिगत दिनों वार्डेन द्वारा छात्राओ के पिटाई व अन्य शिकायत को लेकर बेसिक शिक्षाधिकारी गोरखपुर रमेन्द्र सिंह ने विद्यालय की वार्डेन अर्चना पांडेय से 6 बिन्दुओ पर 5 अगस्त तक आख्या मांगी गई।
बताते चले कि विगत् दिन वार्डेन द्वारा विद्यालय की बालिकाओं को मानक के अनुसार भोजन की माँग किये जाने पर बुरी तरह से पिटाई की गयी जिसके सम्बन्ध मिडिया को जानकारी होने पर ही मामले का खुलासा हुआ तो प्रशासन ने मामले मे हस्तक्षेप शुरु किया।
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार वार्डेन द्वारा इस तरह की घटना को कई बार अंजाम दिया जा चुका है जो छुपा लिया गया और इसके जिम्मेदार चुप्पी साध लिए। इस घटना के बाद वार्डेन से पूछे जाने पर तो उनके द्वारा कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया गया परन्तु जब मिडिया ने मामले को उजागर कर दिया तो वह अब बयान दे रही है कि बच्चियाँ आपस मे झगड़ रही थी तो उनको डराने के लिए पतले डण्डे से पिटाई की ,क्या इतनी पिटाई आवश्यक थी कि उनके शरीर पर गहरे जख्म हो जाय ,क्या उनके परिजनो को इसकी जानकारी देना आवश्यक नही था।
जबकि वार्डेन से यह कहा गया कि घायल बच्ची और शिक्षिकाओं से बात कराइये तो उन्होंने बताया कि शिक्षिकाओं व बच्चों से न मिलने की हिदायत दी गई है विद्यालय में पनप रहे भ्रष्टाचार साबुन सिर्फ सेनेटरी पैड कॉपी आदि मांगने पर छात्राओ से अपशब्द बोलने पर उन्होंने कहा कि मेरे स्टॉप के लोग झूठी अफवाह फैला रहे है ।
मीनू के अनुसार छात्राओं को भोजन देने के सम्बन्ध में बताया ,एक निर्धारित धनराशि दी जाती है ,उसी में सारी ब्यवस्था की जाती है , सीसी टीवी कैमरा बन्द करके झाड़ू पोछा और शौचालय की सफाई की वात पर वार्डेन चुप्पी साध गई ,
वार्डेन ने बताया छत्राओ से शौचालयों की सफाई फिनायल एसिड टॉयलेट ब्रश न देकर छात्राओ के हाथों से कराया जाता है ,जो साजिश है , रसोइया द्वारा भोजन पकाने की ब्यवस्था को घोर लापरवाही बताया गया।
उक्त मामले को लेकर बेसिक शिक्षाधिकारी रमेन्द्र कुमार सिंह ने बताया त्रिअस्ट्रीय जांच कराई गई है ,जांच में वार्डेन दोषी पाई गई है, जिसको लेकर स्पस्टीकरण मांगा गया है ,जन्द कार्यवाही कर दिया जाएगा ।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel
खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List