कस्तूरबा गांधी छात्रावास में  वार्डेन का तुगलकी सजा, छात्राओ को पीटने का वीडियो वायरल,मचा हड़कम्प

दोषी पर होगी कार्यवाई ,बी एस ए, जिले के खजनी क्षेत्र के उसवां बाबू कस्तूरबा गांधी विद्यालय का मामला

कस्तूरबा गांधी छात्रावास में  वार्डेन का तुगलकी सजा, छात्राओ को पीटने का वीडियो वायरल,मचा हड़कम्प

जिला ब्यूरो/शत्रुघन मणि त्रिपाठी

गोरखपुर जनपद के दक्षिणांचल क्षेत्र विकासखंड खजनी अंतर्गत उसवां बाबू स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय के छात्रावास में रह रही छात्राओं को वार्डेन द्वारा  बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल हुआ।  छात्राएं चीखती  चिल्लाती  नजर आई ,लेकिन वार्डेन एक न सुनीं, डंडे पर डंडे बरसाती गयीं। यह नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया । वही विभाग के आलाधिकारी हरकत में आए , मौके पर टीम बना कर जांच में भेज दिए  गए ,इधर खजनी पुलिस  ट्वीट के आधार पर जांच में जुट गई ,खजनी थानेदार शैलेन्द्र कुमार ने वार्डेन को बुलाकर पूछ ताछ की ,लेकिन तब किसी के तहरीर न आने के वजह हाथ रुक गए । बेसिक शिक्षाधिकारी ने जांच बैठा दिया ।  वार्डेन अर्चना पांडेय अपने आप को निर्दोष बताती रही ,किसी ने मार पीट का वीडियो वायरल कर दिया तो उनकी बोलती बंद हो गई । उक्त घटना के बारे में बीएसए रमेन्द्र सिंह ने बताया जांच चल रही है दोषी को बख्शा नही जाएगा ।

क्या है पुरा मामला

बिधनू क्षेत्र में माइनर की सफाई नहीं, 10 बीघा की फसल जलमग्न Read More बिधनू क्षेत्र में माइनर की सफाई नहीं, 10 बीघा की फसल जलमग्न

दर्शल खजनी क्षेत्र उसवा बाबू में स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय है ,जहां बिगत 11 वर्षों से छत्रावास की हेड वार्डेन  पद पर अर्चना पाण्डेय  पोस्ट है , कहा जाता है उनके हनक से स्कूल में पता तक नही खनकने पाता है  जिनके तुगलकी शासन अड़ियल रवैये पर बच्चों पर क्रूरता की  शिकायत दबे जुबान किसी माध्यम से उच्चाधिकारी तक गई ,जिसकी जांच के लिए जिलाधिकारी गोरखपुर एसडीएम खजनी को भेजा, एसडीएम खजनी तगकल जांच हल्का लेखपाल को दिए ,लेखपाल जांच में गए तो वार्डेन हेड अनुपस्थित रही ,मौके  पर बच्चों से विभागीय लोगो के बीच पूछ ताछ जर चले गया ,जो वार्डेन को नागवार लगा ,उन्होंने लेखपाल को अकेले जाने पर आपत्ति की ,उसके बाद लेखपाल ने मौके की हक़ीक़क्त एसडीएम खजनी से बताई , ,उसके बाद  बच्चों प्रताड़ित करने का मामला सामने आया , छात्राओ पर तुगलकी सजा देने का बीडीओ वायरल हुआ अधिकारियों को ट्वीट हुआ ,वायरल बीडीओ में बच्चियों पर जुर्म होता देखा गया ,बिलखते बच्ची की चीख सुन लोगो का दिल पिघल गया ,लेकिन वार्डेन के चेहरे कोई सिकन नही रहा । उक्त मामले को लेकर बेसिक शिक्षाधिकारी रमेन्द्र कुमार सिंह ने बताया मामला सज्ञान में मीडिया के माध्यम से आया है ,जांच के लिए टीम रवाना कर दिया हूँ ,दोषी वार्डेन पर शक्त कार्यवाई की जाएगी ।

Kal Ka Mausam: देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान  Read More Kal Ka Mausam: देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान

Tags:  

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel