कस्तूरबा गांधी छात्रावास में वार्डेन का तुगलकी सजा, छात्राओ को पीटने का वीडियो वायरल,मचा हड़कम्प
दोषी पर होगी कार्यवाई ,बी एस ए, जिले के खजनी क्षेत्र के उसवां बाबू कस्तूरबा गांधी विद्यालय का मामला
जिला ब्यूरो/शत्रुघन मणि त्रिपाठी
क्या है पुरा मामला
दर्शल खजनी क्षेत्र उसवा बाबू में स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय है ,जहां बिगत 11 वर्षों से छत्रावास की हेड वार्डेन पद पर अर्चना पाण्डेय पोस्ट है , कहा जाता है उनके हनक से स्कूल में पता तक नही खनकने पाता है जिनके तुगलकी शासन अड़ियल रवैये पर बच्चों पर क्रूरता की शिकायत दबे जुबान किसी माध्यम से उच्चाधिकारी तक गई ,जिसकी जांच के लिए जिलाधिकारी गोरखपुर एसडीएम खजनी को भेजा, एसडीएम खजनी तगकल जांच हल्का लेखपाल को दिए ,लेखपाल जांच में गए तो वार्डेन हेड अनुपस्थित रही ,मौके पर बच्चों से विभागीय लोगो के बीच पूछ ताछ जर चले गया ,जो वार्डेन को नागवार लगा ,उन्होंने लेखपाल को अकेले जाने पर आपत्ति की ,उसके बाद लेखपाल ने मौके की हक़ीक़क्त एसडीएम खजनी से बताई , ,उसके बाद बच्चों प्रताड़ित करने का मामला सामने आया , छात्राओ पर तुगलकी सजा देने का बीडीओ वायरल हुआ अधिकारियों को ट्वीट हुआ ,वायरल बीडीओ में बच्चियों पर जुर्म होता देखा गया ,बिलखते बच्ची की चीख सुन लोगो का दिल पिघल गया ,लेकिन वार्डेन के चेहरे कोई सिकन नही रहा । उक्त मामले को लेकर बेसिक शिक्षाधिकारी रमेन्द्र कुमार सिंह ने बताया मामला सज्ञान में मीडिया के माध्यम से आया है ,जांच के लिए टीम रवाना कर दिया हूँ ,दोषी वार्डेन पर शक्त कार्यवाई की जाएगी ।

Comment List