बाइक सवार को डीजे ने मारा टक्कर अस्पताल ले जाते वक्त मौत

कौशाम्बी स्वतंत्र प्रभात

 बाइक सवार को डीजे ने मारा टक्कर अस्पताल ले जाते वक्त मौत

कौशांबी।करारी थाना क्षेत्र के छिमिरछा गांव निवासी जियालाल उम्र लगभग 45 वर्ष पुत्र रामनिवास बाइक से पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र जा रहे थे जैसे ही बाइक सवार पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के घोषरा गांव के पहुंचे तेजगति डीजे चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार जियालाल बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े हैं और गम्भीर घायल हो गए हैं

हादसे के बाद मौके पर आसपास के लोग पहुंचे मामले की सूचना एंबुलेंस और पुलिस को दी गई है मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायल जियालाल को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे रास्ते में उनकी मौत हो गई है अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया है जानकारी मिलते ही परिवार के लोग भी रोते बिलखते पहुंच गए हैं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

अमेरिकी रिपोर्ट में दावा- अल्पसंख्यकों पर भारत में हमले हुए: भारत का जवाब- यह हमारे खिलाफ प्रोपेगैंडा; हमारी छवि खराब करने की कोशिश अमेरिकी रिपोर्ट में दावा- अल्पसंख्यकों पर भारत में हमले हुए: भारत का जवाब- यह हमारे खिलाफ प्रोपेगैंडा; हमारी छवि खराब करने की कोशिश
Internation Desk  भारत ने गुरुवार को अमेरिका की धार्मिक आजादी की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। भारत के विदेश...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।। 
संजीव-नी।
संजीवनी।