नरेगा कार्य मे जिम्मेदारों ने भ्रष्टाचार का निकला नया तरीका

व्यापक रूप से हो रहे ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार में जिम्मेदार अधिकारियों की है क्या मौन स्वीकृति?

लगातार पुरानी फोटो पर लगाई जा रही है नई हाजिरी का चल रहा बड़ा स्कैम

ब्यूरो रिपोर्ट 

बलरामपुर

सरकार के विकास कार्यो को लेकर आग बात की जाय तो तमाम दावे यही बताते है कि विकास के कार्य मानक और गुणवत्तापूर्ण ढंग से करवाया जा रहा लेकिन जब उन का भौतिक सत्यापन होता है तो सारे दावे धराशाई हो जाते है जिसकी बानगी हम आप को जनपद बलरामपुर के विकास खण्डों के ग्राम पंचायतों में हो रहे मनरेगा योजना के अंतर्गत हो रहे कार्यो में हो रहे भृष्टाचार की तस्वीर ही पर्याप्त होगी जंहा एक फोटू का प्रयोग कई मास्टर रोल में होना, बिना कार्य के ही भुगतान के साथ अन्य जुगाड़ का भी प्रयोग कर ग्राम प्रधान सचिव,रोजगार सेवक राजस्व को चूना लगा रहे जिसकी तस्बीर पोर्टल पर मौजूद भरा हुआ मास्टर रोल से आकलन किया जा सकता है । जबकि यह खेल नया नही बीते कई हफ्तों से जनपद बलरामपुर के विकासखंडो व ग्राम पंचायत में पुरानी फोटो लगाकर हाजरी लगाई जा रही है का चल रहा। नई हाजिरी और नया मास्टर रोल तैयार कर सम्बन्धित पंचायतों सहायक ,सचिव ,प्रधानों के द्वारा फर्जी भुगतान का बड़ा खेल किया जा रहा है। जिसपर पत्रकारों के द्वारा लगातार भ्र्ष्टाचार को लेकर खबर प्रकाशित होने के बाद संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा सूचना व शिकायत पर बार-बार रट रटाया जवाब दिया जा रहा है कि उक्त प्रकरण की जांच करके उचित कार्रवाई होगी लेकिन जांच के नाम पर तमाम जगहों पर मास्टर रोल में ही खेल कर दिया जाता है जंहा जीरो मास्टर रोल कर उसको बचाने की जुगत की जाती और भ्रष्टाचार में लिप्त रोजगार सेवक और ग्राम प्रधान को सिर्फ डांट फटकार लगाई जाती है। वही अगर मामले को ज्यादा तूल पकड़ते जब सम्बंधित विभागीय अधिकारी देखते है तब मामले को शांत करने के लिए मात्र नोटिस दिया जाता है और नोटिस देने के बाद मामले को वहीं पर रफादफा कर दिया जाता है। पिछले कई हफ्तों से दर्जनों मामले भ्रष्टाचार के प्रकाश में आये लेकिन कुछ पर नोटिस तो कुछ पर फटकार लगा मामला शांति करवा दिया गया इसके अतिरिक्त अभी तक कोई करवाई नही की गई है। न रिकवरी और न अन्य कोई विधिक करवाई जिसमे एफआईआर तक का प्राविधान है नही किया गया जिसके चलते भ्रष्टाचारियों पर लगाम नही लगता और भ्रष्टाचार मैं लिप्त जिम्मेदारों के हौसले बुलंद है ।इनके द्वारा एक बार फिर बड़े पैमाने पर खेला किया जाने की जानकारी हुई है आपको बताते चले ऐसे कई मामले की जानकारी मिल रही हैं । जैसे की विकासखंड पचपेड़वा में ग्राम पंचायत नौबस्ता, रामनगर विकासखंड गैसड़ी से ग्राम पंचायत जमुवरिया और नवलगढ़ और विकासखंड तुलसीपुर के ग्राम पंचायत कोहरौवड़ा विकासखंड हरैया सतघरवा से बारदोलिया विकासखंड रेहार से अचलपुर चौधरी, अचलपुर रूपा आदि प्राम पंचायतों की जानकारी की पुष्ठि सूत्रों के द्वारा हुई है । जनपद के तमाम ग्राम पंचायत व विकास खण्ड में सूत्रों की माने तो बड़े पैमाने पर नरेगा में व्यापक रूप से भ्रष्टाचार करने की जानकारी मिल रही है जिस पर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के पास मात्र एक ही जवाब होता है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। अब देखना यह होगा कि जनपदीय स्तर के अधिकारियों के द्वारा ऐसे मामलो में जांच कर सख्त कार्यबाही होगी य भृष्टाचार पर शाबासी दे कर प्रोत्साहित की बात होगी ।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी।