खबर का असर : वीरांगना ऊदादेवी पार्क के कब्जे पर प्रशासन ने लगाई रोक 

स्वतंत्रता सेनानी वीरांगना ऊदादेवी पासी पार्क कानपुर की भूमि पर अवैध कब्ज़े को  कानपुर प्रशासन ने रोका

खबर का असर : वीरांगना ऊदादेवी पार्क के कब्जे पर प्रशासन ने लगाई रोक 

कानपुर। आज ग्राम नौबस्ता की चंदीपुरवा में स्वतंत्रता सेनानी वीरांगना ऊदादेवी पार्क जिसका विवाद वर्ष 2016 से चला आ रहा था उसका आवास विकास परिषद द्वारा जिला अधिकारी कानपुर नगर के निर्देशों से वर्ष 2019 में बने नक्शे के अनुसार निराकरण हुआ जिसमें  की 735 वर्ग मीटर भूमि को मुक्त कराया गया ।
 
सन 1857  की क्रांति  में वीरांगना ऊदादेवी पासी ने 36 अंग्रेजों को सिकंदर बाग चौराहे में जान से मार डाला था जिनकी यादगार में सिकंदर बाग चौराहे पर विशाल  प्रतिमा उत्तर प्रदेश सरकार ने लगवाई है तथा अब सिकंदर बाग चौराहे का नाम बदलकर सरकार ने वीरांगना  ऊदादेवी  चौराहा रख दिया है। आराजी संख्या 1233 में जमीदारी काल से प्रतिमा स्थापित की गई थी जमीन को खाली देखकर पोलू साहू उर्फ़  रमाकांत गुप्ता संपूर्ण रिक्त भूमि को अपना बता रहा था। 
IMG_20240701_210739
आज दिनांक 1 जून 2024 को माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद की निर्देशों के अनुपालन में पैमाइश हुई थी । पोलू  साहू कई वर्षों से लगातार न्यायालय तथा पुलिस प्रशासन को गुमराह कर रहे थे की आराजी संख्या 1233 भी 1232 है परंतु आज 1232 तथा 1233 को अलग-अलग करके मौके पर खंबे लगवा कर सीमांकन कर दिया गया इस मौके पर नौबस्ता थाने की तकरीबन 20 पुलिस कर्मी, आवास विकास परिषद के तकरीबन 10 कर्मी तथा क्षेत्रीय लेखपाल की भी उपस्थित रही।
 
तथा सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रीय पासी समाज व सभी वर्गों के समाज सेवी लोगो उपस्थित रहे  जिनमे प्रमुख रूप से मौजीलाल ,मुकेश ,मनोज ,संतोष त्रिपाठी ,विशाल दीक्षित , राजन त्रिपाठी ,गौरव त्रिपाठी ,विग्नेश दीक्षित , मोहन कुमार ,चंद्रपाल पासी, राम कुमार पासी ,सुनील कुमार गौतम,रिंकू शर्मा , डॉ योगेंद्र कुमार,आनंद कुमार , योगेश कुरील ,अमित सोनकर ,शुभम कुमार ,विनय सोनकर आदि लोग थे ।
 
 सीमांकन चिन्हांकन होने के बाद रमाकांत गुप्ता ने एक बार फिर कार्यवृत पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया गया जैसे कि वह आराजी संख्या 1233 जो वर्तमान में नगर निगम की भूमि है दर्ज़ अभिलेख है इस जमीन के अवमुक्त हो जाने पर पासी प्रगति संस्थान की अध्यक्ष वीरमति राजपासी तथा शैलू पासी ,बबलू पासी  ने स्वतंत्रता सेनानी वीरांगना ऊदादेवी की प्रतिमा जो पूर्व में कार्रवाई के दौरान हटा दी गई थी को वापस करने की मांग रखी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel