ट्रांसफार्मर बदलवाने को लेकर उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन

प्रतिदिन फाल्ट व लो वोल्टेज से जूझ रहे विद्युत उपभोक्ता, ट्रांसफार्मर से टपक रहा आयल से आग लगने की प्रबल आसंका बरकरार

ट्रांसफार्मर बदलवाने को लेकर उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन

महराजगंज। ठूठीबारी विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत परसामलिक फीडर क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेवतरी में प्रतिदिन फाल्ट व लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे उपभोक्ताओं ने ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
उपभोक्ताओं का कहना रहा कि इस उमस भरी गर्मी में जीवन गुजारना वैसे ही कठिन हो गया है ऐसे में प्रतिदिन फाल्ट व लो वोल्टेज की समस्या और भी दिक्कत दे रही है।
 
जानकारी के मुताबिक ठूठीबारी विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत परसामलिक फीडर क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेवतरी में लगा 100 केबीए का ट्रांसफार्मर राहगीरों के लिए घातक साबित हो रहा है। उक्त ट्रांसफार्मर से आग व चिंगारी निकल रहा है जिससे उक्त रास्ते से आने-जाने वाले लोगों को डर सताने लगा है। गांव में लगा ट्रांसफार्मर प्रतिदिन फाल्ट हो रहा है जिससे उमस भरी गर्मी में विद्युत सप्लाई बाधित हो जा रहा है। उक्त समस्याओं को लेकर विद्युत उपभोक्ताओं ने विभाग के प्रति कड़ी नाराजगी जताते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
 
उपभोक्ता अखिलेश यादव, बेचन गुप्ता, रामपत भारती, शिवप्रसाद अग्रहरी, गणेश अग्रहरी, सफीक अहमद, नरसिंह अग्रहरी, सुरेश अग्रहरी, रामप्रवेश सिंह, महेश यादव, पप्पू , राहुल, राजन, रामजी वर्मा आदि लोगों बताया कि बीते मई माह में ट्रांसफार्मर जल गया था जिसके बाद विभाग द्वारा रिपेयर ट्रांसफार्मर लगवाया गया। ऐसे में जिस दिन से ट्रांसफार्मर लगा है उसी दिन से ट्रांसफार्मर से ऑयल टपकने के साथ ही चिंगारी निकल रहा रहा है।
 
लाइनमैन द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था किया गया लेकिन ऑयल टपकना बंद नहीं हुआ जिससे आग लगने की प्रबल आसंका बनी हुई है। उक्त लोगों ने बताया कि जिस दिन से ट्रांसफार्मर बदला गया है उसी दिन से प्रतिदिन फाल्ट व लो वोल्टेज की समस्या से जूझना पड़ रहा है। ऐसे में अगर समयानुसार ट्रांसफार्मर नहीं बदला जाता है तो हम सभी उपभोक्ता धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी।