बरही की ट्रैफिक समस्या और खराब सड़कों से जनता बेहाल, सड़क दुर्घटनाओं में जा रही कई जानें

बरही में ट्रैफिक जाम और खराब सड़कों की वजह से जनता त्रस्त, प्रशासन की अनदेखी पर सवाल : अधिवक्ता कुंदन कुमार

बरही की ट्रैफिक समस्या और खराब सड़कों से जनता बेहाल, सड़क दुर्घटनाओं में जा रही कई जानें

बरही- हजारीबाग जिला अंतर्गत बरही अनुमंडल क्षेत्र में ट्रैफिक जाम और सड़क दुर्घटनाओं की समस्या ने विकराल रूप ले लिया है। अधिवक्ता कुंदन कुमार ने प्रशासन की अनदेखी पर सवाल उठाते हुए कहा कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है और लोग भय में जी रहे हैं। बरही चौक जो तीन नेशनल हाइवे को जोड़ता है और दिल्ली, कोलकाता, रांची, और पटना जैसे महानगरों को जोड़ने का महत्वपूर्ण केंद्र है, आज ट्रैफिक जाम से ग्रस्त है। झारखंड राज्य आंदोलन के समय इस चौक का महत्वपूर्ण भूमिका थी, लेकिन आज यह क्षेत्र भयावह ट्रैफिक जाम से जूझ रहा है। लोगों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है, जिससे ऑफिस जाने वाले कर्मचारी, मरीज और आवश्यक कार्य से निकले लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं।
 
सुंदरीकरण पर खर्च हुए करोड़ों, परिणाम शून्य
बरही चौक का सुंदरीकरण सात साल पहले 4 करोड़ 36 लाख रुपये की लागत से किया गया था, लेकिन निर्माण में हुई अनियमितताओं के कारण यह परियोजना असफल रही। चौक के सुंदरीकरण के तहत लगाए गए टाइल्स उखड़ गए और फव्वारा लगाने की योजना अधूरी रह गई जिससे इसकी सुंदरता में गिरावट आ गई। आज जहाँ सुंदरता होनी चाहिए थी, वहां कचरा और गंदगी का अंबार लगा रहता है। जनता सवाल कर रही है कि इतनी बड़ी राशि खर्च होने के बाद भी चौक को सुंदर क्यों नहीं बनाया जा सका?
 
24 वर्षों में नहीं लगा सिग्नल, सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि
झारखंड राज्य बने 24 साल हो चुके हैं, लेकिन अब तक बरही चौक पर ट्रैफिक सिग्नल की व्यवस्था नहीं की गई। प्रतिदिन हजारों वाहन इस चौक से गुजरते हैं और सिग्नल की कमी से यहाँ सड़क दुर्घटनाएँ आम बात हो गई हैं। छोटे वाहन और पैदल चलने वाले लोग हमेशा बड़ी गाड़ियों के चपेट में आ रहे हैं, जिससे दुर्घटनाओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
 
प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से समाधान की उम्मीद
बरही चौक के आसपास ठेले और सड़क किनारे खड़ी छोटी गाड़ियाँ, धनबाद रोड पर सब्जी मंडी और बड़ी गाड़ियों की एंट्री जैसी समस्याएँ मुख्य कारण हैं, जो ट्रैफिक जाम को और बढ़ा रही हैं। इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और आमजनों को मिलकर काम करना होगा ताकि बरही की जनता को राहत मिल सके। 
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप! शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप!
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel