स्विप्ट कार का टायर फटने से पलटी कार, सामने से आ रहे बाइक सवार दम्पति गिर कर  हुए घायल

स्विप्ट कार का टायर फटने से पलटी कार, सामने से आ रहे बाइक सवार दम्पति गिर कर  हुए घायल

गोलाबाज़ार गोरखपुर।गोला थाना क्षेत्र के गोला कौड़ीराम रोड़ स्थिति कुकुरहा मोड़ से आगे गोला की तरफ से जा रही स्विप्ट कार का दाहिना दोनों टायर भ्रस्ट हो जाने के चलते सड़क किनारे गड्ढ़े में कार पलट गई। सामने से आ रहे बाइक सवार गाड़ी के जद में आ जाने से बाइक के साथ सड़क के किनारे गिर पड़े।जिससे, बाइक सवार दोनों घायल हो गए और दोनों को गोला सीएचसी भेजा गया। जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर   जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
 
 प्राप्त बिबरण के अनुसार गोला की तरफ से जा रही स्विप्ट कार  में  बैठ कर कुछ महिला और बच्चे गोरखपुर जा रहे थे। कार अभी गोला कौड़ीराम रोड़ स्थिति कुकुरहा मोड़ पार कर चिलवां गेट के समीप पहुची थी कि तब तक गाड़ी के दाहिने तरफ का दोनों टायर भ्रस्ट हो गया है और गाड़ी अनियंत्रित हो गई। उसी समय विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार झरकटा निवासी चन्द्रशेखर व उनकी पत्नी दानमती को अपनी बाइक के साथ।
 
लड़खड़ाती स्विप्ट कार के जद में आ गये और खंदक में जा गिरे। स्विप्ट कार भी सड़क किनारे खंदक में पलट गयी। लेकिन गरीमत रहा की सड़क के  किनारे लगे जिलेबी के झाड़ में पलट कर अटक गई। जिसके चलते कार सवार बाल बाल बच गये।दोनों बाइकसवारों को घायल अवस्था में सीएच सी गोला भेजा गया। जहां दोनों को प्रथमिक उपचार देकर  जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

प्रयागराज महा कुंभ में उमड़ा जनसैलाब। डेढ़ करोड़ लोगों ने किया स्नान। प्रयागराज महा कुंभ में उमड़ा जनसैलाब। डेढ़ करोड़ लोगों ने किया स्नान।
महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखकर लागू रहेगा रेलवे स्टेशन पर एकल दिशा प्लान।   अगले आदेश तक प्रवेश...

Online Channel