दशवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम संपन्न

दशवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम संपन्न

कुशीनगर। जनपद के नगरपालिका परिषद पडरौना अध्यक्ष विनय जायसवाल के नेतृत्व में नगर के जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में दशवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ जिसके पश्चात पतंजलि परिवार व भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी सुभाष सिंह द्वारा योग शिविर में आये लोगों को योग प्रशिक्षण दिया गया। पालिकाध्यक्ष विनय जायसवाल ने अपने सम्बोधन में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों से सदियों पुरानी भारतीय सनातन संस्कृति का केंद्र बिंदु भारतीय योग परम्परा आज वैश्विक रूप से विस्तारित हो पाया है। आज से दस वर्ष पूर्व संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा योग को पहचान दिए जाने के बाद 200 से अधिक राष्ट्रों ने इसे स्वीकारा है।
 
योग दर्शन को स्वास्थ्य लाभ के अलावा रोजगार के रूप में परिभाषित करते हुए उन्होंने स्वामी रामदेव को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि आज स्वामी जी के कारण ही योग घर घर मे प्रवेश कर सका है। उन्होने बताया कि भारतीय आयुर्वेद चिकित्सा और योग दर्शन से बड़े से बड़े असाध्य रोगों से मुक्ति पाई जा सकती है, जिसे आज का आधुनिक विज्ञान भी स्वीकार कर रहा है। प्रातः बेला में बड़ी संख्या में आये आमजन को धन्यवाद देते हुए उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि आज के योग प्रशिक्षण को हम सभी को अपने दैनिक जीवन मे उतारने के प्रति संकल्पित होना है ताकि योग के लाभ को पाया जा सके।
 
कार्यक्रम के दौरान उनके साथ उनके प्रतिनिधि मनीष बुलबुल जायसवाल, ईओ संतराम सरोज, भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी सुभाष सिंह, मीडिया प्रभारी अरविंद कुमार, युवा प्रभारी अमरदीप शुक्ल, उपेंद्र गुप्ता, तहसील प्रभारी नितिश राय, सह प्रभारी संजय शर्मा, नितेश कुमार, अतुल पाण्डेय, विनोद चौरसिया, राजकुमार, अभय मारोदिया, राहुल पटेल, शुभम सिंह, अंकित अग्रवाल, आलोक विश्वकर्मा, राकेश पाण्डेय, अजित जायसवाल, पतंजलि प्रभारी शम्भू तिवारी, जगदम्बा पाण्डेय, वरुण सिंह, निहाल चिरानियाँ, परशुराम, विनोद तिवारी, राकेश वर्मा, राजेश जायसवाल, शम्भू चौरसिया, हिमांशु पाण्डेय, हिमांशु शुक्ला, राज मिश्र के अलावा अन्य योग प्रशिक्षु मौजूद रहे।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

अपने महाफर्जीवाड़े से उत्तर प्रदेश की मासूम जनता की जान दांव पर लगाती संगीता कुरियाल मालकिन AROMA HEALTHCARE, LUCKNOW की कलंक कथा अपने महाफर्जीवाड़े से उत्तर प्रदेश की मासूम जनता की जान दांव पर लगाती संगीता कुरियाल मालकिन AROMA HEALTHCARE, LUCKNOW की कलंक कथा
LUCKNOW जो संगीता कुरियाल (पत्नी मनोज कुरियाल, कर्मचारी POCT SERVICES) के  नाम पर रजिस्टर्ड है पर उसका सञ्चालन कुख्यात शातिर...

Online Channel