भ्रष्टाचार की कहानी कहता ऐसा मार्ग जिससे बाइक भी नहीं निकल सकती

नगर पंचायत,नगर बाजार, बस्ती क्षेत्र का मामला….

भ्रष्टाचार की कहानी कहता ऐसा मार्ग जिससे बाइक भी नहीं निकल सकती

बस्ती।
 
 
बस्ती जिले के नगर पंचायत नगर बाजार के अंतर्गत बिरऊपुर -घोइसापुर में हाईवे से कराहली जाने वाले मार्ग से सागर पब्लिक स्कूल होते हुए घोइसापुर तक एक ऐसा इंटरलॉकिंग मार्ग बना है जिसको देखने के बाद आपका दिमाग चकरा जाएगा | बनने के बाद ही टूट रही इंटरलॉकिंग सड़क में भ्रष्टाचार तो नजर ही आ रहा है लेकिन सबसे खास बात यह है कि सड़क के बीचों-बीच स्थित पेड़ जिसकी वजह से उस मार्ग से चार पहिया,तीन पहिया वाहनों के निकलने की तो बात छोड़िए दो पहिया वाहन भी बमुश्किल निकल पाएगा किस उद्देश्य से बना है ।
 
अब जिसने भी इस मार्ग को और इसका बजट पास किया होगा,जाहिर है बगैर अच्छा खासा कमीशन लिए पास नहीं किया होगा। इस तरीके से कार्य किया गया बाइक से कोई भी व्यक्ति क्रॉस नहीं कर सकता है जबकि  अभियंता या कार्य संस्था दोनों मिलकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं बिना जांच किए हुए इस कार्य का भुगतान कर दिया गया है ऐसे में भ्रष्टाचार का बढ़ावा दे रहे हैं लोग सड़क पर चलना दुबर हो गया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी।