ईदगाहों एवं मस्जिदों में बकरीद की आज पढ़ी गई नमाज सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम 

ईदगाहों एवं मस्जिदों में बकरीद की आज पढ़ी गई नमाज सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम 

मिल्कीपुर। ईद-उल-अजहा का पर्व सोमवार को मनाया गया। इसको लेकर मुस्लिम समुदाय और प्रशासन के द्वारा पूर्व में ही तैयारी भी पूरी कर ली गई थी। बकरीद की नमाज तहसील क्षेत्र में 42 मस्जिदों, ईदगाहों में अदा की गई। इस मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर देश और मुल्क में अमन चैन की दुआएं मांगी।
मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में हर इबादतगाहों में नमाज का अलग-अलग वक्त मुकर्रम किया गया था। चूंकि नमाज के बाद ही कुर्बानी होनी है, ऐसे में ज्यादातर मस्जिदों में सुबह पौने आठ बजे से लेकर दस बजे तक का वक्त रखा गया था। जहां अकीदत मंदों ने ईद उल अजहा (बकरीद) की नमाज अदा की और देश मुल्क में अमन चैन की दुआएं मांगी।
वहीं प्रशासन ने ईद उल अजहा की नमाज अदा करने को लेकर एसडीएम राजीव रत्न सिंह, सीओ सुनील  कुमार सिंह ने मस्जिद और ईदगाहों पर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर अभिमन्यु शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज रतन सिंह, थाना अध्यक्ष खण्डासा विवेक सिंह, पुलिस चौकी प्रभारी देवगांव अभिषेक त्रिपाठी पुलिस फोर्स के साथ अपने अपने क्षेत्रों में मुस्तैदी से तैनात रहे, जिसके चलते शांतिपूर्ण माहौल में बकरा ईद की नमाज अदा कराई गई।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए। ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए।
स्वतन्त्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।    FMDI, गुड़गांव में इफको एम्पलाइज यूनियन की केन्द्रीय कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें चौथी बार...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel