कैरो मुख्य चौक में पानी की किल्लत
On
कैरो लोहरदगा झारखंड :- मई जून की तपती धूप और आसमान से आग उगल रही भीषण गर्मी से हर आम और खास त्राहिमाम कर रहे हैं, और ऐसे में अगर सूख रहे गले की प्यास भी न बुझ पाये तो हालत का अंदाजा आसानी से समझा जा सकता है। और इस समस्या से कैरो प्रखंड भी अछूता नही है। हर घर नल योजना प्रखंड में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुआ है जिस कारण चापानल या अन्य विकल्पों पे आश्रित परिवारों की बुरी स्थिति है। उन्हें पेयजल के लिए काफी संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है।
कैरो मुख्य चौक की स्थिति और भी खराब है। प्रखंड कार्यालय, बैंकिंग सेवा, थाना, विद्यालय और अन्य क्रियाकलापों के लिए हजारों की संख्या में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का कैरो आना जाना लगा रहता है पर मुख्य चौक पर चापानल की कमी से राहगीरों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ता है। कुछ पुराने चापानल या तो खराब है या बिल्कुल जर्जर हालत में है। ऐसे में इन राहगीरों के लिये पेयजल की समस्या काफी गम्भीर विषय बन जाती है क्योंकि गरीब ग्रामीण इलाकों में पानी खरीद के पीना सबके लिए संभव नही है।
दुखद पहलू ये है की इस ओर न ही किसी सामाजिक संस्थाओं का ध्यान है न ही किसी अधिकारी या विभाग का और ना ही किसी जनप्रतिनिधियों का। गौरतलब है की मुख्य चौक की कुछ महिलाओं द्वारा लिखित आवेदन देकर इस समस्या से अवगत कराया गया था पर कोई निदान नही निकल पाया। या तो जानबूझकर इस समस्या से आंख मुंदा जा रहा है या फिर आम जनता की समस्याओं से किसीको कोई सरोकार नहीं है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
संपूर्ण विश्व को समानता और समरसता का संदेश दे रहा महाकुंभ -। अर्जुन राम मेघवाल
24 Jan 2025 20:35:09
प्रयागराज। केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा है कि महाकुंभ 2025, भारत की आस्था, एकता और आध्यात्मिकता का प्रतीक...
अंतर्राष्ट्रीय
इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर
22 Jan 2025 21:35:43
चित्रकूट। प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं...
Comment List