कुआंनो नदी में अज्ञात लड़की का लाश  बोरी में तैरता दिखा चौकीदार ने पुलिस थाने पर दी सूचना

कुआंनो नदी में अज्ञात लड़की का लाश  बोरी में तैरता दिखा चौकीदार ने पुलिस थाने पर दी सूचना

स्वतंत्र प्रभात 
इटियाथोक गोंडा।
 
स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसंतपुर राजा के मजरा मऊ समशाबाद गांव के रेलवे पुल के समीप कुआंनों नदी में एक अज्ञात लड़की का लाश सूती बोरी में तैरता दिखा। 
 
नहाने आये लोगों ने देखा तो क्षेत्र में सनसनी मंच गया। शव को देखने के लिए ग्रामीण इकट्ठा हो गये।चौकीदार ने इटियाथोक थाने को इसकी सूचना दी।घटना स्थल पर डॉग एक्वायड फॉरेंसिक टीम एडिशनल एसपी मनोज रावत सीओ शिल्पा वर्मा ने जायजा लिया।पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्मार्टम के लिए भेजा है।
 
बुधवार को गांव‌ के पास कुआनों नदी में कुछ ग्रामीण स्नान‌ करने आये थे।लोग नदी में जैसे ही नहाने के लिये कूदे तो कुछ ही दूरी पर दुर्गन्ध का एहसास हुआ। युवकों ने थोड़ा आगे बढ़कर देखा तो बोरे में लाश दिखाई पडी।लोगों ने फौरन पुलिस को सूचना दिया।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने लोगों की मदद से शव को नदी से बाहर निकलवाया।बोरा खोला गया तो लगभग एक (22)वर्षीय लडकी का शव निकला लड़की के गले में दुपप्टा लिपटा था।
 
गला दबाकर हत्या की आंशका जताई जा रही है।लाश‌ काफी सड चुकी थी।पुलिस युवती का शिनाख्त के में जुटी हुई है।प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार शुक्ला ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा फिर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

17 अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को वसंत कुंज साउथ थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार 17 अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को वसंत कुंज साउथ थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
स्वतंत्र प्रभात विशेष संवाददाता  नई दिल्ली।   दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे 17 बांग्लादेशी प्रवासियों को वसंत कुंज साउथ...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel