अवैध हॉस्पिटल व पैथोलॉजी लैब धड़ल्ले से हो रहे संचालित,जिम्मेदार जानकर भी बने अनजान

 अवैध हॉस्पिटल व पैथोलॉजी लैब धड़ल्ले से हो रहे संचालित,जिम्मेदार जानकर भी बने अनजान

लखीमपुर खीरी।तहसील मोहम्मदी क्षेत्र के पसगवां,बरवर,औरंगाबाद कस्बे में संचालित कई जगह झोलाछाप डॉक्टरों एवं अप्रशिक्षित दाइयों के द्वारा  डिलीवरी कराई जा रही जिसके चलते काल के गाल में समा रहे जच्चा और बच्चा।सूत्रों की माने तो स्वास्थ्य विभाग की बहुओं का भी बड़ा मैनेजमेंट है और आये दिन  होते रहते है हादसे,बीते दो दिन पहले झोलाछाप डॉक्टरों के गलत इलाज से एक कि हो चुकी हैं मौत।पसगवां, बरवर, औरंगाबाद सहित क्षेत्र में कुछ ऐसे हॉस्पिटल है जिनके बोर्ड तक गायब है वहां पर बाकायदा आपरेशन से लेकर प्रसव तक कराया जा रहा है जिन अस्पतालों पर बोर्ड लगे है और जिन डाक्टरों के नाम लिखे है
 
वे डाक्टर शायद ही कभी कभार आते है बाकी पूरा इलाज झोलाछाप लोग ही कर रहे है।इससे पहले कई जानें तक जा चुकी है लेकिन बड़ा सवाल यह बना हुआ है कि यह अवैध अस्पताल किसके संरक्षण में संचालित हो रहे है इसी तरह क्षेत्र में पैथालांजी भी चल रही है और झोलाछाप डाक्टरों का बाकायदा कमीशन बंधा हुआ है।चाहे साधारण ही मरीज क्यों न हो परन्तु जांच जरूरी है,बरवर,पसगवां,औरंगाबाद क्षेत्र में जितने मरीज नहीं है उससे ज्यादा अस्पताल व पैथालाजी है आखिरकार इन अवैध अस्पताल व पैथालाजी चलाने वालो पर कब कार्यवाही होती है यह बड़ा सवाल बना हुआ है।क्षेत्र में स्थित दर्जनों अवैध हॉस्पिटल मेडिकल की आंड में संचालित किए जा रहे हैं।आखिर किसके सांठगांठ से हॉस्पिटल व पैथालांजी चलाई जा रही हैं।
 
जिम्मेदार जानकर भी अंजान बने हुए हैं और ना ही इन अवैध हॉस्पिटलों व पैथालांजी पर कब और क्या कार्यवाही होती है यह तो भविष्य के गर्त में है।ऐसा नहीं है कि इस बात की जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं है लेकिन जिम्मेदार यहां अपना कार्य गैर जिम्मेदार का परिचय देते हुए जांच पड़ताल के नाम पर महज खाना पूर्ति करते हुए   दिखाई देते है।इस सम्बन्ध में सीएचसी अधीक्षक पसगवां अश्वनी वर्मा को लगातार जानकारी मिल रहीं हैं और लगातार खबरें सोशल मीडिया में वायरल हो रहीं हैं लेकिन क्षेत्र में इन अवैध अस्पतालों को बंद कराने में स्वास्थ्य विभाग लापरवाही कर रहा है।
 
 
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी।