नेपाल खाईं में पलटी तीर्थ यात्रियों से भरी बस, 21 घायल

नेपाल में पहाड़ पर फेल हुआ ब्रेक, घायलों में 17 भारतीय नागरिक

नेपाल खाईं में पलटी तीर्थ यात्रियों से भरी बस, 21 घायल

बाल बाल बचा श्रद्धालुओं की जान

जरवा /बलरामपुर तुलसीपुर के श्रद्धालुओं को लेकर नेपाल के दांग जिले के घोड़ाही स्थित बाबा प्रभुनाथ तीर्थ जा रही नेपाल की ही बस चिसापानी गढ़वा के निकट पहाड़ से उतरते समय ब्रेक फेल होने से 10 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में बस में सवार 32 यात्रियों में से 21 घायल हो गए। नेपाल की पुलिस के अनुसार घायलों में 17 तुलसीपुर से घोड़ाही के प्रभुनाथ तीर्थ जा रहे थे श्रद्धालु लोग भारतीय नागरिक हैं, जो बलरामपुर के तुलसीपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं। सभी घायलों को नेपाल के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
बाबा प्रभुनाथ स्वर्गद्वारी के दर्शन व पूजन के लिए प्रत्येक वर्ष हजारों श्रद्धालु नेपाल के घोड़ाही स्थित सिद्ध पीर रतन नाथ बाबा प्रभुनाथ धाम जाते हैं। बुधवार को बस हादसे में सोमई यादव (80) निवासी तुलसीपुर, परमेश्वर (55) निवासी हसनापुर, हीरालाल (14), रोहिणी ( 11 ) व सोमनाथ ( 8 ) निवासी पिपरा, अनमोल (60), ललित शर्मा, सोमनाथ ( 6 ) व विशाल ( 22 ) निवासी बलरामपुर, सतीश (42) व कैलाश यादव (55) निवासी देवीपाटन, शिवकुमार (22) निवासी जद्दापुर, सूर्यवंश त्रिपाठी (28) निवासी हाटा, सदा अली (30) व कुमानिशा कुरैशी (20) निवासी बालापुर, रामदेव (16) निवासी जमुरिया घायल हुए हैं। इन सभी को नेपाल के दांग जिले के लमही सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है
 
नेपाल के लमही नगर पालिका प्रमुख योगराज चौधरी व उप प्रमुख लक्ष्मी योगी सूचना पर अस्पताल पहुंचे और अपनी देखरेख में सभी घायलों का इलाज करा रहे हैं। नगर पालिका प्रमुख योगराज चौधरी ने बताया कि सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित हैं। चोटें आई हैं, लेकिन खतरे की कोई बात नहीं है। वहीं, नेपाल के कोइलाबास के एपीएफ इंचार्ज कुमार केसी ने बताया कि हादसे की रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी।