लायंस क्लब लखीमपुर उपकार ने चलाई मुहिम सभी करें मतदान

प्रतिष्ठानों, रेहड़ियों, ई रिक्शा पर मतदान प्रेरक पोस्टर लगाकर किया मतदाताओं को जागरूक

लायंस क्लब लखीमपुर उपकार ने चलाई मुहिम सभी करें मतदान

लखीमपुर-खीरी। आगामी 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की मुहिम में सम्मिलित होकर लायंस क्लब लखीमपुर खीरी उपकार द्वारा मतदाताओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से मतदान जागरूकता अभियान चलाया गया।
 
 मतदाता और मतदान जागरूकता अभियान के अंतर्गत लायन डा रुपक टंडन की अध्यक्षता, राजवीर सिंह के निर्देशन, लायन राम मोहन गुप्त एवं एस एस पाहवा के मार्गदर्शन में लायंस क्लब लखीमपुर उपकार के सदस्यों द्वारा नगर के श्रीराम चौराहे व निकटवर्ती स्थानों, प्रतिष्ठानों, रेहड़ियों, ई रिक्शा आदि पर मतदान प्रेरक पोस्टर लगाकर तथा मतदान के दिन सबसे पहले अपना वोट डालने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।
 
मतदान हमारा है अधिकार और कर्तव्य भी, हो शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करें सभी, पहले मतदान फिर जलपान, चलो चलें अपना पुनीत कर्तव्य निभाएं हम, सजग मतदाता पहले मतदान कर आएं हम, करें मतदान स्वयं, औरों को भी जागरूक करें, अवश्य करें मतदान, भूले से भी न कोई चूक करे, सुखद भविष्य हित है सबकी महती जिम्मेदारी मतदान महापर्व में हो सबकी शत प्रतिशत भागीदारी आदि प्रेरक स्लोगनों से युक्त पोस्टरों के लोकार्पण में सभी ने बढ़ चढ़ कर सहभागिता की और मतदान दिवस पर स्वयं मतदान करने तथा अन्य को प्रेरित करने का निश्चय किया।
 
  लायंस क्लब लखीमपुर खीरी उपकार के मतदाता और मतदान जागरूकता अभियान में अध्यक्ष लायन डा. रुपक टंडन, पूर्वाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्त, के के मिश्र, राम मोहन गुप्त, राजवीर सिंह, आर्येंद्र पाल सिंह, एच एस पाहवा, सचिव अनिल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राज कुमार सक्सेना आगामी वर्ष के अध्यक्ष लायन शैलेंद्र प्रताप सिंह, लायन अमर सिंह, पंकज अग्रवाल, शिशिर अवस्थी, राम गोपाल गुप्ता, गोपाल जी पुरी, अनंत टंडन आदि सम्मिलित रहे। कार्यक्रम के प्रभारी लायन राम मोहन गुप्त और एच एस पाहवा का विशेष योगदान रहा।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा कि कुल पड़े वोटों की जानकारी 48 घंटे के भीतर वेबसाइट पर क्यों नहीं डाली जा सकती? सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा कि कुल पड़े वोटों की जानकारी 48 घंटे के भीतर वेबसाइट पर क्यों नहीं डाली जा सकती?
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को चुनाव आयोग को उस याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिये एक सप्ताह का समय...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष