समाजवादी पार्टी ने जनता की टटोली नब्ज,लोकसभा की तैयारी तेज
On
स्वतंत्र प्रभात
बस्ती l जनपद मेें समाजवादी पार्टी द्वारा महादेवा विधानसभा क्षेत्र के सेल्हरा घाट में पीडीए पखवाड़ा जन पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पीडीए पखवाड़ा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं लोकसभा बस्ती के प्रभारी राम प्रसाद चौधरी ने कहा कि यूपी में नौजवानों को नौकरी नहीं मिल रही है, किसान परेशान है, खाद की कीमतें बढ़ गई, सिंचाई महंगी हो गई लेकिन यह सरकार किसानों, नौजवानों की बात नहीं सुन रही है। उन्होंने भाजपा सरकार पर जनता से झूठे वादे करने का आरोप लगाते हुये सपा की जीत सुनिश्चित करने का आवाहन किया। कहा कि भाजपा की सरकार में दवाई, पढाई मंहगी हो गई और सभी वर्गो के लोग परेशान हैं।सपा पिछड़ा वर्ग के प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने कहा कि यूपी की योगी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।
धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाकर सत्ता की कुर्सी हासिल करने वाली सरकार का मुखौटा उजागर हो चुका है। उन्होंने योगी सरकार पर निषाद समाज को आरक्षण का झांसा देकर धोखा देने का भी आरोप लगाया। आवाहन किया कि भाजपा के जुमलों की सरकार को उखाड़ फेंकने
के लिये लोग एकजुट हों। आगामी लोकसभा चुनाव में सपा के जीत का आवाहन करते हुये राजपाल ने कहा कि भाजपा के साम्प्रदायिक षड़यंत्र और जुमलों से सावधान रहना होगा। कहा कि निषाद समाज के लोग भाजपा को सबक सिखायेंगे।सपा जिलाध्यक्ष एवं सदर विधायक महेंद्र नाथ यादव ने कहा कि भाजपा पूंजीपतियों का विकास कर रही है और किसान, नौजवान बदहाल है। सपा की सरकार में गरीबों के हितों के लिए जो योजनाएं शुरू की गई थी उसे बंद कर दिया गया। आने वाले लोकसभा के चुनाव में मतदाता झूठ और जुमले वाली भाजपा सरकार को करारा जबाब देंगे। सपा की जीत से ही खुशहाली और विकास का रास्ता निकलेगा। उन्होने उपस्थित लोगों का आवाहन किया कि वे सपा की नीति, कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाएं जिससे सत्ता और व्यवस्था परिवर्तन का लक्ष्य पूरा हो।

इसी क्रम में डॉक्टर कश्यप ने सितंबर 2023 में रुदौली विधानसभा के नगर पंचायत के दंपति के जहर खाकर खुदकुशी करने के मामले में पीड़ित परिवार से मुलाकात की, इस मामले में मृतक के भाई ने बताया कि घटना के बाद कई राजनीतिक लोग और प्रशासनिक अधिकारियों ने तमाम आश्वासन दिए थे लेकिन अभी तक किसी भी योजना का लाभ परिजनों या बच्चों को नहीं मिल पाया, मृतक दंपति के बच्चों का किसी भी विद्यालय में दाखिला नहीं हो पाया। बच्चों की पढ़ाई बाधित चल रही है कहा कि अराजक तत्व आए दिन बच्चों को गाली देते हुए परेशान करते तथा धमकी देते रहते हैं।
मंगलवार सुबह सदर विधानसभा के पुलिस लाइन स्थित डाक बंगले पर प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर कश्यप ने प्रेस वार्ता करने के दौरान कहा कि आगामी लोकसभा में समाजवादी पार्टी 80 सीट जीतने जा रही है। भाजपा सरकार अंतिम पड़ाव पर है। डॉक्टर राजपाल कश्यप ने हरैया विधानसभा क्षेत्र के विक्रमजोत ब्लॉक में मलौली गांव में अजय निषाद के घर पर पीडीए पंचायत कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर कश्यप ने कहा कि भाजपा ने निषाद समाज के सहयोग दो बार केंद्र और प्रदेश में सरकार बना ली, लेकिन आज भी निषाद समाज किसी भी प्रकार के सरकारी सहायता से वंचित है भाजपा से सरकार ने वादा किया था कि सरकार बनने पर निषादों को आरक्षण देगी लेकिन आज तक निषाद बिरादरी आरक्षण के लिए भटक रहा है। हमें अपना मत समाजवादी पार्टी को देकर सभी सीटों पर जीत दिलाना है।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता, जिला अध्यक्ष प्रमोद यादव, जिला महासचिव आर.डी. निषाद, प्रदेश सचिव प्रशांत यादव, प्रदेश सचिव राम करन चौरसिया, पवन मोदनवाल, पुष्पेंद्र सिंह राजन, संदीप निषाद, रामचंद्र यादव, प्रभाकर वर्मा, महंत यादव, यदुरम यादव, सुभाष निषाद, नरसिंह यादव एवं स्थानीय लोगों में विजय विक्रम आर्य, धीरेन्द्र निषाद, अंगद चौहान, विजय मौर्य, राजेश प्रजापति, राधेश्याम चौधरी, कन्हैया निषाद, राजेश चौधरी, मंगल निषाद, रमेश निषाद, दीपक साहनी, रमेश निषाद, रामपाल निषाद, मायाजाल निषाद, रामकोला निषाद, झिनकान निषाद, श्याम लाल, रोहित निषाद, यदुरम यादव, रामस्वरूप निषाद, प्रदीप यादव, रवि यादव, फूलों निषाद, चंदन मौर्य, अभिषेक प्रजापति, आदेश मौर्य, राजा रामपाल आदि भारी संख्या मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
23 Mar 2025 12:29:05
प्रयागराज। यौन अपराध से जुड़े एक मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी की कानून विशेषज्ञों ने शुक्रवार (22 मार्च,
अंतर्राष्ट्रीय
21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List