श्री योगेश्वर ऋषिकुल इंटर कॉलेज ने भव्य बाल मेले का आयोजन किया

श्री योगेश्वर ऋषिकुल इंटर कॉलेज ने भव्य बाल मेले का आयोजन किया

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित विद्यालय श्री योगेश्वर ऋषिकुल इंटर कॉलेज मेहंदी गंज में आयोजित बाल मेला का उद्घाटन दिनांक 4/11/2023 को मुख्य अतिथि संजय मिश्रा प्रधानाचार्य डी0ए0वी0 इंटर कॉलेज लखनऊ एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 गजेंद्र कुमार सिंह ने प्रात 11:00 बजे किया बाल मेले में छात्र-छात्राओं का उत्साह देखते ही बन रहा था छात्रों ने अपने स्टाल रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजा रखे थे खाने पीने के समान एवं साज सज्जा के समान के अनेक स्टाल लगाए गए।

बच्चों के लिए झूले एवं मिकी माउस भी लगाया गए छात्रों ने तमाम खेलों से संबंधित स्टॉल भी लगाए छात्र-छात्राओं के उत्साह को देखते हुए मेले का आयोजन 5 नवंबर एवं 6 नवंबर 2023 को भी प्रातः 11:00 बजे से 4:00 बजे तक विद्यालय में होगा बाल मेले के सफल आयोजन के लिए विद्यालय के कर्मचारी एवं शिक्षकगण महेश कुमार सोनकर, राजेंद्र कुमार मिश्रा, नवनीत कुमार श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, उमा देवी साहू, सपना राय, ओमेंद्र कुमार, बेसिक की इंचार्ज पुष्पा सिंह, जय करण कुशवाहा, सुनील कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार श्रीवास्तव, ताराचंद, कृष्ण कुमार सक्सेना, प्रदीप कुमार, दीपक कुमार सिंह, विमल कुमार साहू, सुनीता तिवारी, उषा पांडे, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, आशीष कुमार साहू, हेमा शुक्ला, राजकुमार वर्मा, सुरेंद्र कुमार प्रजापति, हरिशंकर एवं विष्णु कश्यप आदि ने बाल मेले को सफल बनाने के लिए लगातार मेहनत की तथा छात्रों का मनोबल बढ़ाते रहे सभी शिक्षक निरंतर बाल मेले में भ्रमण करते हुए सभी व्यवस्था चाक चौबंद करने हेतु छात्रों को निर्देश प्रदान करते रहे।

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 गजेंद्र कुमार मिश्रा ने सभी आए हुए अतिथियों एवं अगस्त को का स्वागत किया प्रधानाचार्य ने बाल मेले के भव्य आयोजन के लिए छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए उत्साह वर्धन किया प्रधानाचार्य गजेंद्र कुमार मिश्रा के साथ आए हुए सभी आगंतुकों का स्वागत किया। प्रधानाचार्य ने बाल मेले के भव्य आयोजन के लिए छात्रछात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए उत्साहवर्धन किया।

प्रधानाचार्य डॉ0 गजेंद्र कुमार मिश्रा के साथ आए हुए अगस्त को ने बाल मेले का भ्रमण किया तथा छात्र-छात्राओं को भविष्य में इससे भी भव्य आयोजन के लिए प्रेरित करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। अंत में डॉ0 आर0के0 त्रिवेदी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आए हुए अतिथियों एवं विद्यालय परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया।

बस्ती जनपद में हर्रैया के महिला अस्पताल में जरूरत से ज्यादा कर्मियों की तैनाती , सीएमओ पर उठ रही अंगुलियाँ  Read More बस्ती जनपद में हर्रैया के महिला अस्पताल में जरूरत से ज्यादा कर्मियों की तैनाती , सीएमओ पर उठ रही अंगुलियाँ 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel