लाईट..कैमरा.. एक्शन.. से नागरिक उत्साहित
फ़िल्म मिशन ओवर की ओजोन में शूटिंग
अलीगढ़,। बड़े पर्दे की हिंदी फीचर फ़िल्म मिशन ओवर की ओजोन सिटी में चल रही शूटिंग में दूसरे दिन लीड हीरो हीरोइन के सीनों का फिल्मांकन किया गया । फ़िल्म थ्रिल सस्पेंस,एक्शन और ड्रामा भरपूर है।
फिल्म के मुख्य कलाकारों में भूपेंद्र सिंह ,सपना सिंह,राहुल रॉय,पंकज धीरज, इमरान सुजैल खान,काजल, अली खान आदि शामिल हैं।
फिल्म का निर्माण सुसेन फिल्म एंटरटेनमेंट और डीएमजी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है जो, पूर्व में देसी रेसलर, मुंबई टू आगरा आदि हिंदी फीचर फिल्मों का निर्माण कर बड़े पर्दे के सिनेमा घरों में रिलीज़ भी कर चुके हैं।शनिवार को दूसरे दिन फिल्म के कई सीनों को ओजोन सिटी और गीत महल में शूट किया गया।
फिल्म के गीतकार अवनीश राही हैं, जिनके आवास गीत महल पर भी फिल्म को शूटिंग की गई।रविवार को आईआईएमटी में फिल्म की शूटिंग होगी। इस दौरान फिल्म निर्माण टीम के डायरेक्टर श्याम चरण, डीओपी प्रभात ओझा, असिस्टेंट रवि कुमार, हेयर स्टाइलिस्ट ज्योति सिंह , स्टिल फोटोग्राफर सुशील पंडित,अनुज श्रीवास्तव,विनय गौतम, लाईट मेन जगदीश,विवेक बघेल आदि उपस्थित रहे।

Comment List