
एसडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में ध्वजारोहण कर मनाई गई गांधी जयंती
मुख्य अतिथि अमित सिंह ने गांधी जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन भी किये अर्पित
ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
खजनी तहसील क्षेत्र दुघरा में स्थित एसडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल पर सोमवार को महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती समारोह में झंडारोहण कर पुष्पांजलि अपित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाज सेवी अमित सिंह ने किया , वहीं अध्यक्षता एसडीएम खजनी राजू कुमार ने किया। विद्यालय प्रबन्धक एस एस यादव व रामा यादव के आग्रह पर समाज सेवी अमित सिंह ने झंडा रोहण किया ।
त्तपश्चजत महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। विद्यालय की शिक्षिका द्वारा महात्मा गांधी जी की प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम प्रार्थना की प्रस्तुति की गई विद्यालय के छात्र अपने संबोधन में संस्कृत श्लोक का वाचन करके सबको मंत्र मुक्त कर दिया छोटे बच्चों द्वारा किये गए नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। विद्यालय की छात्रा रोजी द्वारा वैष्णों जन गीत प्रस्तुत किया गया। उक्त अवसर पर समाज सेवी अमित सिंह के सहयोगी बस्तियां के प्रधान हरेंद्र यादव , अंकुर सिंह, सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List