दुःखद : माता पिता के एकलौते पुत्र को डीसीएम ने रौद दिया

पडरौना शहर के भूतनाथ काॅलोनी निवासी गुड्डू उर्फ अजय पांडेय का 16 वर्षीय पुत्र था प्रिंस पांडेय

दुःखद : माता पिता के एकलौते पुत्र को डीसीएम ने रौद दिया

ब्यूरो रिपोर्ट - प्रमोद रौनियार

कुशीनगर। कभी कभी प्रकृति भी माता पिता के साथ ऐसी क्रूर कठोर घात करती हैं जिसे देख सुनकर पास पड़ोस मित्र बंधु सभी की संवेदनाये पिघल का दुखके सागर में एक अश्रु धारा बह जाती हैं। 'आखिर क्यों' फिल्म में राजेश खन्ना जी के गाई गयी गजल इस दुःख घड़ी में आहत कर रही हैं "एक अंधेरा लाख सितारे , एक निराशा लाख सहारे, सबसे बड़ी सौगात है जीवन, नादा है जो जीवन से हारे.. एक अंधेरा लाख.., आज माता पिता के सिर पर टूटी मुसीबत को भगवान संभाले। ऐसा ही एक दर्दनाक मौत पडरौना शहर के सुभाष चौक स्थित पेट्रोल पंप के पास शनिवार की रात करीब नौ बजे केला लदे डीसीएम की चपेट में आने से बाइक सवार एक छात्र की मौत हो गई।

अपने माता पिता का एकलौता पुत्र 10वीं कक्षा का छात्र बताया जा रहा है। उसके साथ बाइक पर सवार दूसरे किशोर को हल्की चोट लगी है। मौके पर जुटे लोग दोनों को जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने 10वीं के छात्र को मृत घोषित कर दिया। दूसरे घायल का इलाज किया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक और डीसीएम को कब्जे में ले लिया। डीसीएम चालक को भी पुलिस ने पकड़ लिया। 
पडरौना शहर के भूतनाथ काॅलोनी निवासी गुड्डू उर्फ अजय पांडेय का 16 वर्षीय पुत्र प्रिंस पांडेय अपने फुफेरे भाई 14 वर्षीय छोटू के साथ बाइक में पेट्रोल लेने सुभाष चौक आया था। पेट्रोल लेकर अभी दोनों जैसे ही मेन रोड की ओर बढ़े थे कि उसी समय कोतवाली रोड की तरफ से आ रहे केला लदे एक डीसीएम की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि डीसीएम के पहिए के नीचे आ जाने के कारण प्रिंस की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि छोटू भी घायल हो गया। यह देख घटनास्थल पर भीड़ जुट गई। मौके पर जुटे लोग दोनों को जिला अस्पताल भेजवाए, जहां डॉक्टर ने प्रिंस को मृत घोषित कर दिया, जबकि छोटू को इलाज के बाद घर भेज दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने डीसीएम और बाइक को कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया। 
 
कोतवाल राजप्रकाश सिंह ने बताया कि डीसीएम और बाइक को कब्जे में ले लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बाइक पर सवार किशोर को हल्की चोटें आई हैं। उसे इलाज के बाद डॉक्टर ने घर भेज दिया। मृतक के परिजनों की तरफ से तहरीर अभी नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। डीसीएम चालक भी पकड़ लिया गया है।
 
 इकलौता संतान था प्रिंस -
 
पडरौना के भूतनाथ कॉलोनी निवासी गुड्डू पांडेय का प्रिंस इकलौता पुत्र था। उसकी मौत की जानकारी होते ही उनके परिवार में चीखपुकार मच गई। पिता के अलावा बाबा दरोगा पांडेय और बड़े पिता पप्पू रोते-रोते अचेत हो जा रहे थे। घर की महिलाएं भी विलाप कर रही थीं, जिसे सुनकर मौजूद लोगों की आँखों में आँसू भर जा रहे है। 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

PM मोदी ने फ्रांस में ऐतिहासिक कब्रिस्तान पहुँच कर प्रथम विश्व युद्ध के बलिदालनी भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि PM मोदी ने फ्रांस में ऐतिहासिक कब्रिस्तान पहुँच कर प्रथम विश्व युद्ध के बलिदालनी भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
  Indian Soldiers - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  (Prime Minister Narendra Modi ) ने बुधवार को फ्रांस (France) के राष्ट्रपति इमैनुएल

Online Channel