आंगनबाड़ी के द्वारा बच्चों को नहीं दिया गया राशन डीएम के निर्देश पर कारण बताओं नोटिस जारी
फर्रुखाबाद। प्रदेश में योगी सरकार कुपोषितों को स्वस्थ बनाने के लिए प्रति माह राशन मुहैया कराती है लेकिन कुछ आंगनबाड़ियों के द्वारा राशन गवन कर दिया जाता है जिसके कारण सरकार चलाई योजनाएं विफल हो जाती हैं जो बाल पुष्टाहार के लाभार्थी वंचित रह जाते हैं वहीं पूरा मामला विकासखंड राजेपुर के गांव गूजरपुर पमारान के ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से शिकायत की और बताया गांव में आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुधा यादव के द्वारा राशन वितरण नहीं किया जा रहा है।
जिलाधीश संजय सिंह के निर्देश पर सीडीपीओ संजय सचान ने गांव में पहुंचकर लाभार्थियों से जानकारी ली तो लाभार्थियों ने बताया की आंगनवाड़ी के द्वारा दो माह का राशन उठान समूह द्वारा आंगनबाड़ी को दे दिया गया लेकिन एक माह का वितरण कर दिया गया सीडीपीओ ने 44 लाभाथियों से जानकारी ली तो पता चला हैं कि आंगनबाड़ी के द्वारा किसी को 4 महीने में एक बार राशन दिया गया है।

Comment List