आखिर क्या सचिव कंचन यादव अपनी सफाई में हो पायेगी सफल

आखिर क्या सचिव कंचन यादव अपनी सफाई में हो पायेगी सफल

उच्च अधिकारियों को गुमराह करने का किया गया है प्रयास


स्वतंत्र प्रभात
अंबेडकरनगर।ग्राम पंचायत सचिव की खबर सोशल मीडिया व समाचार पत्रों में प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन ने गौशाला से सम्बंधित खबर को संज्ञान में लेते हुए ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है यह जानकारी डीडीओ के द्वारा मीडिया कर्मियों से वार्ता  के दौरान दी गई है। डीडीओ द्वारा यह बताया गया की जवाब आने के पश्चात उचित कार्रवाई की जाएगी ।इस प्रकार लोगों का मानना है ग्राम पंचायत सचिव पर गाज गिरना तय माना जा रहा है साथ ही सचिव का प्रतिनिधि बनकर हस्ताक्षर करने वाले पंचायत सहायक पर भी कार्रवाई होनी तय मानी जा रही है।
मामला कटेहरी ब्लाक अंतर्गत रानीपुर गौशाला  का है। बीते दिनों एक फोटो सामने आई थी जिसमें रानीपुर मोहन गौशाला पर सचिव कंचन यादव के प्रतिनिधि रवि के द्वारा गौशाला निरीक्षण रजिस्टर पर टिप्पणी लिखा जा रहा था। वही ग्राम प्रधान रामबली का आरोप था की सचिव कंचन यादव गौशाला पर नही आती है अपना प्रतिनिधि भेज कर हस्ताक्षर बनवाती है। प्रतिनिधि रवि के द्वारा टिप्पणी लिखने की फोटो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। विभागीय अधिकारी मामले में लीपापोती कर सचिव व पंचायत सहायक को बचाने का प्रयास कर रहे है।
वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत सचिव कंचन यादव उच्च अधिकारियों को गुमराह करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।,,1,,,३,,,1,,,२


रविवार को गौशाला निरीक्षण करने पहुंची सचिव के द्वारा उच्च अधिकारियों को गुमराह करने के लिए निरीक्षण रजिस्टर में टिप्पणी लिखते समय हिंदी और इंग्लिश दोनों में हस्ताक्षर कर उच्च अधिकारी को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन अगर उच्च अधिकारियों के द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर निरीक्षण रजिस्टर का अवलोकन किया जाए तो पूर्व में किए गए हिंदी में हस्ताक्षर की हैंड राइटिंग व मौके पर किया गया हिंदी हस्ताक्षर की हैंडराइटिंग अलग-अलग है। साथ ही टिप्पणी लिखने की भी हैंडराइटिंग अलग है। आखिर सचिव के द्वारा इतना बड़ा खेल किया जाता रहा लेकिन अधिकारियों को इसकी भनक नहीं लगी मामला ग्राम प्रधान के द्वारा मीडिया के संज्ञान में लाने के बाद अधिकारी हरकत में आ गए। आखिर अब यह देखना होगा कि सचिव कंचन यादव उच्च अधिकारियों को गुमराह कर पाती है या अपने बुने हुए जाल में खुद फस जाती है। यह आने वाला कल बतायेगा। जबकि इस खबर को लेकर सचिव के चहेतों द्वारा लगातार मीडिया कर्मियों पर खबर न चलाने का दबाव बनाया गया परंतु मीडिया कर्मियों द्वारा गौशाला की हकीकत को छुपाने का प्रयास नहीं किया गया अब इसकी वास्तविकता अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई पर निर्भर है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।। 
संजीव-नी।