
42.20 करोड़ की लागत से बनी सड़क एक बरसात नहीं झेल पाई सड़क लगी टूटने पैचिगं शुरू
सिद्धार्थनगर
जनपद डुमरियागंज से चंद्रदीप घाट तक बनने वाली सड़क 2021 में डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल वह तत्कालीन रहे विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा भूमि पूजन कर सड़क का शिलान्यास किया गया था
लेकिन सड़क 2023 में बनकर तैयार हुआ डुमरियागंज से चन्द्रीप घाट तक बनने वाला सड़क तकरीबन 17. 5 किलोमीटर की दूरी है जो लागत था वह 42.20 करोड़ की लागत से यह सड़क बनाया गया लेकिन सबसे बड़ी बात है कि 2023 में या सड़क बनकर कंप्लीट तो हो गया लेकिन एक बरसात भी 42 करोड़ की लागत से बनी सड़क नहीं झेल पाई
क्योंकि सड़के कई जगहों पर टूटने लगी लेकिन सड़क की पैचिग का कार्य शुरू किया गया लेकिन सबसे बड़ी बात यही कि आखिर 17 .5 किलोमीटर की दूरी सड़क में जो धन आवंटित किया गया वह 42.20 करोड का था लेकिन कमीशन खोरी के चक्कर में सड़क एक भी बरसात नहीं झेल पाई और टूटने लगी
आज से ही सड़क की हालत है की पैचिग का कार्य शुरू हो गया है
लेकिन कमीशन खोरी के चक्कर में हालात किया हुआ कि लोगों को 2 साल सड़क बनने के लिए झेलनी पड़ी लेकिन आने वाले समय में ठेकेदारों को जो समय निर्धारित किया जाता है कि जितने दिन आपको सड़क की देखरेख करना है उसके तहत अगर सड़के खराब होती है तो पैचिग का कार्य तो शुरू कराया जाएगा जब 2023 में सड़के कंप्लीट होती हैं उसके बाद 2023 में ही सड़के टूटने लगते हैं तो एक बड़ा सवाल खड़ा करता है कि आखिर ऐसे ठेकेदारों को क्यों टेंडर दिया जाता है जो गुणवत्ताहीन होने के कारण सड़के टूटने लगी हो
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List