बिहार : गांवों में भी छाई हैं भक्तों में कृष्ण भक्ति, छठवें दिन मनाया जायेगा छठीहार

सुमंत यादव

पिपरासी, बगहा। पिपरासी पंचायत के भरटोली गांव के पूर्व उप मुखिया हिरामन राय के दरवाजे पर श्री कृष्णा सेवा समिति के बैनर तले भगवान कृष्ण की प्रतिमा स्थापित किया गया है । ग्रामीणों के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित हुई है। जिसमें सरपंच दिनेश्वर तिवारी, कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि विवेक यदुवंशी, अशोक यादव, उमेश यादव ,भूगूनाथ शाह, पूर्व वार्ड सदस्य ध्रुप यादव आदि का सराहनीय योगदान है । समिति के अध्यक्ष सुरेश गिरी, उपाध्यक्ष नंदलाल राय, कोषाध्यक्ष बिकाऊ राय ने संयुक्त रूप से बताया कि छह दिनों तक मूर्ति की स्थापना रहेगी। और भगवान की छठी यार मनाई जाएगी । रात में भजन-कीर्तन व प्रसाद का वितरण किया जाएगा। बुधवार की देर रात्रि में पंडित राम अवध तिवारी ने वैदिक मंत्र चरणों के साथ भगवान का पट पत्रकार सुमंत कुमार ने 12 बजे रात्रि में खोला । पूजा पंडाल का उद्घाटन भी स्थानीय ग्रामीण हरिनारायण यादव, सरपंच दिनेश्वर तिवारी ,पैक्स अध्यक्ष कैलाश गुप्ता,छोटे यादव, देवेन्द्र तिवारी, दिग्विजय,सुरेश राय आदि के द्वारा किया गया। महिलाओं ने सोहर गीत गाया । पूजा समिति के सदस्य घनश्याम राय, हरि राय ,सरजू राय ,राहुल राय, निगम राय ,उमेश राय ,संजय राय, अनिल राजभर, रुदल, कुलदीप ,रवि ,राजन गोड,अमन ,अंकित चंदन ,गोलू आदि सहयोग है। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मंझरिया में दो व घोडहवा में दो प्रतिमा की स्थापना व पूजा पंडाल बनाया गया है।

About The Author: Swatantra Prabhat UP