योगी सरकार ने शुरू की विधानमंडल विशेष सत्र बुलाने की तैयारी 

यूपी की अर्थव्यवस्था को दस खरब डॉलर की करने के लिए एक विशेष विधानमंडल सत्र का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।

 योगी सरकार ने शुरू की विधानमंडल विशेष सत्र बुलाने की तैयारी 

स्वतंत्र प्रभात 

 विधानमंडल का विशेष सत्र बुलाई गई उत्तर प्रदेश को दस खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला राज्य बनाने के लिए। मुख्यमंत्री  विधानसभा सचिवालय ने योगी आदित्यनाथ की घोषणा के तहत इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

मुख्यमंत्री ने मानसून सत्र में ही दस खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था के लिए विशेष सत्र बुलाने की घोषणा की थी। इसका विपक्षी दलों ने समर्थन भी किया था। 36 से 48 घंटे तक चलने वाले आगामी सत्र में सत्ता व विपक्ष के सदस्य अर्थव्यवस्था को पांच वर्षों में दस खरब डॉलर ले जाने पर अपने सुझाव देंगे। सरकार के मंत्री अपने विभाग के स्तर से इस दिशा में चल रही कवायद की जानकारी देंगे। संसदीय कार्य विभाग के सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद विशेष सत्र की तिथि घोषित कर दी जाएगी। इस सत्र में आर्थिक जगत से जुड़ी हस्तियों का संबोधन भी हो सकता है।

download

Hisar Airport: हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट में नया विंटर शेड्यूल जारी, यहां करें चेक Read More Hisar Airport: हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट में नया विंटर शेड्यूल जारी, यहां करें चेक

डेलॉयट तैयार कर रही रिपोर्ट
दस खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था की कार्ययोजना तैयार करने के लिए विश्व की जानीमानी एजेंसी डेलॉयट को काम सौंपा गया है। फर्म के प्रतिनिधि प्रदेश में उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों, कृषि पैदावार, राष्ट्रीय व विदेशी निवेश, औद्योगिक विकास, निजी और सरकारी क्षेत्र में बढ़ रहे रोजगार के अवसर सहित तमाम पहलुओं को ध्यान में रखकर रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं।

Railway Station: हरियाणा में इस रेलवे स्टेशन को बनाया जाएगा हाईटेक, मिलेगी ये लग्जरी सुविधाएं  Read More Railway Station: हरियाणा में इस रेलवे स्टेशन को बनाया जाएगा हाईटेक, मिलेगी ये लग्जरी सुविधाएं

विधानसभा की एप बनेगी
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बताया कि विधानसभा की एप बनाई जाएगी। इसपर विधानसभा से जुड़ी तमाम जानकारियों के साथ सत्र के संचालन के दौरान एप पर लाइव प्रसारण भी होगा।

Haryana: हरियाणा के इस जिले में सड़कें होंगी चकाचक, सरकार ने मंजूर की राशि  Read More Haryana: हरियाणा के इस जिले में सड़कें होंगी चकाचक, सरकार ने मंजूर की राशि

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel