तालाब मांग रहे पानी पशु पक्षियों के सामने पेयजल संकट गहराया
On
बाराबंकी।
पिकनिक स्पॉट की तर्ज पर करीब एक दशक पूर्व क्षेत्र में विकसित किए गए आदर्श जलाशय अपनी बदहाली पर आंसू बहाते हुए एक एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं जिससे पशु पक्षियों के सामने पेयजल संकट गहराता चला जा रहा है।
विकासखंड सिरौलीगौसपुर की विभिन्न ग्राम पंचायतों में पिकनिक स्पॉट की तर्ज पर मनरेगा योजना से खुदवाऐ गये आदर्श जलाशयों के विकसित किए जाने का यह उद्देश्य था कि इनके चारों ओर कटीले तारों की वैरिकेटिग करके छायादार वृक्ष व बैठने के लिए सीमेंटेड सीटे बनाई जाएंगी खेतों में हाड़तोड़ मेहनत करने के बाद किसान फुर्सत के क्षणों में यहां बैठकर अपनी थकान को मिटाते हुए तालाब की छटा को देखकर मंत्रमुग्ध हो जाएंगे । साथ ही साथ विचरण करने वाले पशु पक्षी भी गर्मी के मौसम से व्याकुल होकर के इन्हीं तालाबों के जलाकर को पीकर व स्नान करके अपनी थकान को दूर करके राहत महसूस करेंगे अब तो स्थिति यह आ गई की देखरेख के अभाव में तालाबों की बैरिकेटिंग गेट बेंच आदि टूट चुके हैं जिससे आदमी से लेकर पशु पक्षियों तक को इन तालाबों से कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है ।
ग्राम पंचायत खुर्दमऊ दरवेशपुर मधवापुर बरदरी अकबरपुर किठूरी खजुरिहा ददरौली भवानीपुर बिरौली रामपुर भवानीपुर किन्तूर पंजरौली रमसहाय मरकामऊ जैसी 33 ग्राम पंचायतों में करीब एक दशक पूर्व 5 से 10 लाख रुपए की लागत से आदर्श जलाशयों के चारों ओर वैरिकेटिग गेट बैठने के लिए बेन्च पेड़ इंजन बोरिंग तालाब का गंदा पानी निकालने के लिए आउटलेट व इनलेट बनाए गए थे जो देखरेख के अभाव में अपने अस्तित्व के लिए एक एक बूंद पानी को तरस रहे हैं वही बैठने के लिए बनाई गई सीटे टूट कर बिखर गई जिससे शासन की यह मंशा फलीभूत होती नहीं दिखाई दे रही है ।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
13 Dec 2025
12 Dec 2025
12 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 20:01:25
New Expressway: भारतमाला एक्सप्रेसवे बनने के बाद चंदौली से कोलकाता की दूरी केवल 6 घंटे में तय की जा सकेगी,...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List