बिहार : मैरी स्टॉप इंडिया के सौजन्य से 5 महिलाओं की हुआ बंध्याकरण 

वाल्मीकिनगर स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मैरी स्टॉप इंडिया के सौजन्य से बंध्याकरण का लगाया गया था शिविर

संस्था मेरी स्टॉप इंडिया एफ आर एच एस इंडिया की ओर से से लगायी गई थी शिविर

ब्यूरो नसीम खान 'क्या' 
बगहा। वाल्मीकिनगर स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मैरी स्टॉप इंडिया के सौजन्य से बंध्याकरण का शिविर लगाया गया । जिसमें 5 महिलाओं का सफल बंध्याकरण हुआ । बतादें,शुक्रवार की दोपहर संस्था मेरी स्टॉप इंडिया एफ आर एच एस इंडिया की ओर से 5 महिलाओ का सफल बंध्याकरण किया गया।
 जिसमें मरीजों के लिए सारी सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरनाटांड़ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डांक्टर राजेश सिंह नीरज की देखरेख में सफल बंध्याकरण किया गया। बेतिया से आए डांक्टर शंभू शरण प्रसाद के द्वारा बंध्याकरण किया गया।ओ.टी.असिस्टेंट मनोज कुमार, लैब टेक्नीशियन ओम प्रकाश कुमार, एएनएम ममता कुमारी, एएनएम सुनीता कुमारी,काउंसलर अपराजिता कुमारी, कैंप मैनेजर विनय कुमार की देखरेख में सफल ऑपरेशन किया गया। मौके पर डां संजय कुमार सिंह,डॉ विकास कुमार,डॉ एन.के.सन्नी,विनय कुमार, चंद्र देव ठाकुर, ज्ञानेंद्र कुमार श्रीवास्तव धनंजय शर्मा,सहयोगी मनीष कुमार सिंह,जयकिशन यादव उर्फ जैकी,राहुल,आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
 

About The Author: Swatantra Prabhat UP