अवैध बालू  खनन के मामले में जिला पंचायत सदस्य सहित तीन को भेजा जेल

 अवैध बालू  खनन के मामले में जिला पंचायत सदस्य सहित तीन को भेजा जेल

 

 अम्बेडकर नगर।
थाना इब्राहिमपुर क्षेत्र के ग्राम सलारपुर मांझा में सरयू नदी से अवैध बालू  खनन के मामले में एक जिला पंचायत सदस्य सहित तीन लोगों को इब्राहिमपुर पुलिस ने थाना हंसवर क्षेत्र के ग्राम सिंहपुर से गिरफ्तार कर  न्यायालय चालान भेज दिया है।
ज्ञात हो कि बीते शुक्रवार को अवैध बालू खनन की शिकायत पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने टीम के साथ    सलारपुर मांझा क्षेत्र में छापा मारकर 675 गहन मीटर अवैध रूप से बालू खनन व डम्प बालू पकड़ा था साथ मे दो पोकलैंड मशीने भी बरामद हुई थी ।जिसके सम्बन्ध में खनन निरीक्षक मो0 दाऊद अंसारी ने थाना इब्राहिमपुर में  जिला पंचायत सदस्य रविन्द्र यादव पुत्र राज किशोर यादव व अन्य के विरुद्ध धारा 379 ,411 ,419,420 व खनिज अधिनियम की धारा 4,21 व अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया था।


जिसपर आज थानाध्यक्ष इब्राहिमपुर सुनील कुमार पांडेय ने पुलिस टीम के साथ हंसवर थाना क्षेत्र के ग्राम सिंहपुर में छापा मारकर जिला पंचायत सदस्य रबिन्द्र यादव को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया साथ ही पोकलैंड चालक प्रकाश कुमार गिरी पुत्र विश्वकर्मा गिरी निवासी थाना कोपा जिला छपरा सारण बिहार व अनुराग सिंह पुत्र हरिकेश सिंह निवासी ग्राम मई थाना पीपर पुर जनपद अमेठी को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

गुजरात के सीएम बोले- कुम्भ क्षेत्र में की गई है अद्भुत व्यवस्था, त्रिवेणी संगम में स्नान मेरे लिए सौभाग्य की बात। गुजरात के सीएम बोले- कुम्भ क्षेत्र में की गई है अद्भुत व्यवस्था, त्रिवेणी संगम में स्नान मेरे लिए सौभाग्य की बात।
गुजरात के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सीएम भूपेंद्र पटेल ने गुजरात पवेलियन में 400 बेड की डॉरमेट्री का किया...

अंतर्राष्ट्रीय

गिनीज बुक में नाम दर्ज हुआ भारतीय गाय का 40 करोड़ रुपये में बिकी,  ब्राजील में तोड़े दुनिया के सारे रिकॉर्ड गिनीज बुक में नाम दर्ज हुआ भारतीय गाय का 40 करोड़ रुपये में बिकी,  ब्राजील में तोड़े दुनिया के सारे रिकॉर्ड
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स -  हाल ही में ब्राजील के मिनास गेरैस में एक ऐतिहासिक घटना घटी, जब भारतीय...

Online Channel