पुण्यतिथि पर पूर्व विधायक परशुराम यादव को लोगों ने किया याद

पुण्यतिथि पर पूर्व विधायक परशुराम यादव को लोगों ने किया याद

स्वतंत्र प्रभात


बीकापुर, अयोध्या। विधानसभा क्षेत्र बीकापुर के पूर्व विधायक व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय परशुराम यादव की 14 वीं पुण्यतिथि पर कोछा बाजार स्थित साकेत कन्या विद्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
श्रद्धांजलि सभा में विचार गोष्ठी के दौरान बड़ी तादाद में उपस्थित हुए समाज के बुद्धिजीवियों ने अपने विचार साझा करते हुए पूर्व विधायक परशुराम के दौर और उनके द्वारा किए गए कार्यो  पर प्रकाश डाला।
गोसाईगंज विधानसभा विधायक अभय सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि परशुराम यादव जनता से जुड़कर संगठन के दृष्टिकोण से पार्टी को मजबूत करते रहे शायद इसी का परिणाम रहा कि जनता दल के बाद समाजवादी जनता पार्टी  में परिवर्तित हुई, उनकी निष्ठा लगातार जनता के बीच थी ।कार्यक्रम को मुख्य रूप से विधान परिषद सदस्य विशाल वर्मा जय शंकर पांडे राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ अनूप सिंह  पारसनाथ यादव शंभूनाथ सिंह प्रदुम यादव गया प्रसाद यादव जयप्रकाश यादव जिला पंचायत सदस्य प्रदीप यादव राम सुहावना शिवपूजन यादव अभय राज यादव मूलाराम यादव योगेश यादव रामकुमार राम जग यादव  सहित  लोगों ने संबोधित किया।
सपा नेत्री रोली यादव ने पिता के  कदम पर चलते हुए जन सेवा में लगे रहने का संकल्प लिया। उनका लक्ष्य सर्व समाज को साथ लेकर चलना है। बताया कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति की सेवा करना उनकी सोच है जिसे पूरा करने का निरंतर प्रयास चल रहा है।उन्होंने  वादा किया कि यदि उन्हें भविष्य में मौका मिलेगा तो वह जनता की सेवा में रात दिन लगी रहेंगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel