हिट एंड रन, हाथ ठेले समेत चार घायल
घायलों में तीन फुटपाथी दुकानदार
महोबा। जिला अस्पताल के बाहर हिट एंड रन का मामला सामने आया है, इस घटना में एक लेखपाल समेत तीन पटरी दुकानदार बुरी तरह से घायल हुये है, घटना को अंजाम देने के बाद चौपहिया वाहन चालक लेकर भाग गया, घटना की सूचना मिलने के बाद जिलाधिकारी मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता, सीओ सदर रामप्रवेश राय, जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घायलों का हाल, चाल जाना, बताया जाता है कि इस मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
वाहन को कराया जा रहा है ट्रेसआउट: एसपी
महोबा। पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता का कहना है, कि तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मारकर चार लोगों को घायल किया है, घायलों को उपचार करे लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, और दुर्घटना को अंजाम देने वालें वाहन का पता कराया जा रहा है, उसे भी बहुत जल्द बरामद कर लिया जायेगा, बाकी आरोपियों को भी अतिशीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा और उनके विरुद्ध कार्यवाई की जायेगी।

Comment List