सरकारी गल्ले की दुकानों की घटतौली को लेकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन

सरकारी गल्ले की दुकानों की घटतौली को लेकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन

स्वतंत्र प्रभात
 
सफीपुर उन्नाव। नगर पंचायत सफीपुर में सरकारी गल्ले की दुकानों को लेकर उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन जहां पर जनता का शोषण किया जा रहा है। राशन कम तौलना समय पर राशन न देना ऐसी कई समस्याओं से नगर की जनता जूझ रही है शासनादेश के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे भ्रष्ट कोटेदार साजिश कर जनता को कर रहे हैं परेशान 5 किलोमीटर सकहन राजपूतान जैसी सभी नगर पंचायत के सरकारी 7 गल्ले की दुकान ग्रामीण एरिया में अटैच कर गरीब जनता को राशन दिया जा रहा है। 
 
इस संबंध में उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा हम गरीबों के पास में भाड़े के लिए पैसा नहीं और न पैदल जाकर महिलाएं और बच्चे राशन ला सकते हैं इसमें कोटेदारों का सप्लाई स्पेक्टर की मिलीभगत से अटैच किये गये है जिससे लाभार्थी वहां पहुंच ना पाए और जहां सरकार एक तरफ फ्री राशन बांटने का दावा करती है वही कोटेदारों की व प्रशासन अधिकारियों की मिलीभगत से जनता का शोषण किया जा रहा है जैसे कि सफीपुर नगर पंचायत में कई कोटे की दुकानों एक साथ निलंबित कर ग्राम सकहन राजपूतान जोकि नगर से लगभग 5 या 6 किलोमीटर है अब सवाल यह है कि जनता वहां पर राशन लेने कैसे जाएगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel